अनुपमा स्पॉइलर: बा के हाथ की कठपुतली बनेगी अनुपमा, अनुज पर टूटेगा मुसीबतों का पहाड़
रुपाली गांगुली, गौरव खन्ना और सुधांशु पांडे स्टारर 'अनुपमा' के आने वाले एपिसोड में बा अनुपमा के आगे मदद की भीख मांगने वाली है। दूसरी तरफ काव्या शाह हाउस में हंगामा मचाएगी।
सीरियल 'अनुपमा' में शाह परिवार की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। धीरे धीरे अब वनराज और बा को समझ आ रहा है कि उनका परिवार अनुपमा के बिना नहीं रह सकता। वहीं तोषु की वजह से राखी और बा ने हंगामा मचाया हुआ है। सीरियल 'अनुपमा' अब तक आपने देखा कि राखी किंजल को तोषु की देखभाल नहीं करने देती है। राखी किंजल को बचाने के लिए वनराज और बा से भिड़ जाती है। इतना ही नही राखी वनराज को एक नर्स रखने की भी सलाह दे डालती है। वहीं गुस्से में वनराज काव्या के ऑफिस पहुंच जाता है।
वनराज की वजह से काव्या अपनी नौकरी से हाथ धो बैठती है। इसी बीच सीरियल अनुपमा की कहानी में एक और बवाल खड़ा होने वाला है। सीरियल 'अनुपमा' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, घर आकर काव्या जमकर रोना धोना करेगी। इस दौरान काव्या, बा को खूब खरीखोटी सुनाएगी। वनराज काव्या से माफी मांगने की कोशिश करेगा। इस बार काव्या वनराज की एक बात नहीं सुनेगी।
काव्या और किंजल दोनों ही तोषु की देखभाल करने से इनकार कर देंगी। काव्या और किंजल की बातें सुनकर बा का बीपी बढ़ जाएगा। बा बिना देर किए अनुपमा के घर पहुंच जाएगी। बा अनुपमा से शाह हाउस चलने के लिए कहेगी। इस दौरान बा अनुपमा के पैरों में गिर जाएगी। बा की हालत देखकर अनुपमा को तरस आएगा। अनुपमा शाह हाउस आने के लिए राजी हो जाएगी।
अनुपमा का ये फैसला अनुज को पसंद नहीं आएगा। अनुज अनुपमा को नजरअंदाज करना शुरू कर देगा। माया अनुज और अनुपमा की दूरी का फायदा उठाएगी। जल्द ही अनु भी माया को मां और अनुज को पिता का दर्जा दे देगी। अनुज कुछ समय के लिए शाह हाउस लौटेगी। सारी जिम्मेदारी पूरी होते ही अनुपमा शाह हाउस से वापस आ जाएगी। हालांकि तब तक काफी देर हो जाएगी। अनुपमा को जल्द ही एहसास होगा कि उसने अपनी शादीशुदा जिंदगी को तबाह कर लिया है।