अनुपमा स्पॉइलर: मंदिर में मिलने वाले हैं अनुज और अनुपमा, वनराज आ कर बिगाड़ेगा खेल

    अनुज और अनुपमा को जानबूझकर कर अलग करवाएगा वनराज, लेगा अपना बदला 

    अनुपमा स्पॉइलर: मंदिर में मिलने वाले हैं अनुज और अनुपमा, वनराज आ कर बिगाड़ेगा खेल

    टीवी सीरियल अनुपमा में इस समय सबसे बड़ा ट्विस्ट चल रहा है। इस ट्विस्ट ने पूरी कहानी ही पलट कर रख दी है। किसने सोचा था कि अनुपमा को छोड़ कर अनुज भी दूसरा वनराज बन जायेगा। लेकिन यहां परिस्थिती दूसरी है। छोटी अनु के घर से जाने के बाद अनुज ने कपाड़िया हाउस के साथ अनुपमा का साथ भी छोड़ दिया है। पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि कैसे अनुज अपना सामान पेक कर घर से निकल जाता है। वहीं देविका, धीरज, समर अनुज की तलाश करते हैं। अब नए एपिसोड में अनुज और अनुपमा का मिलन दिखाया जायेगा।

    आने वाले एपिसोड में दिखाया जायेगा कि अनुज और अनुपमा एक ही मन्दिर में भगवान से प्रार्थना करते दिखेंगे। दोनों का मिलन होने ही वाला होता कि वहां अचानक वनराज पहुंच जाता है। वनराज, अनुपमा को अनुज के खिलाफ भड़कायेगा। वो कहेगा कि आज नहीं तो कुछ साल बाद ऐसा होना ही था। अनुज भरोसे के लायक नहीं था उस पर भरोसा नहीं करना चाहिये था। वनराज ये भी कहेगा कि अनुपमा पहले हीरोइन थी और अब विलेन बन गई है। इतने कड़वे शब्दों को सुनने के बाद अनुपमा, वनराज को क्या जवाब देती है ये देखने का इंतजार हो रहा है। साथ ही अनुज और अनुपमा की एक मुलाकात तो जरुर होगी। 


    बता दें, माया ने धोखे से छोटी अनु को अपने साथ कर लिया था और उसे झूठ बोल कर घर से ले गई। अनुज बेटी के जाने का जिम्मेदार अनुपमा को समझ रहा है। दूसरी तरफ अनुज और अनुपमा के अलग होने का फायदा बरखा और अंकुश उठा रहे हैं। उन्होंने अभी से बिज़नस और घर पर कब्जा कर लिया है। नया एपिसोड मज़ेदार होने वाला है।

    Tags