अनुपमा: अनुज को माया के चंगुल से बचाने के लिए मेकर्स ने करवाई मालविका की एंट्री? तस्वीर ने मचाई खलबली
सीरियल अनुपमा स्टार रुपाली गांगुली ने हाल ही में अनेरी वजानी की एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में अनुपमा और अनुज मालविका के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं।

सीरियल 'अनुपमा' में इन दिनों खूब हंगामा देखने को मिल रहा है। अनुज और अनुपमा का रिश्ता लगभग टूटने की कागार पर पहुंच गया है। अनुज और अनुपमा दोनों ही अपना घर छोड़ चुके हैं। इसी बीच अनुपमा की एक तस्वीर ने फैंस की धड़कनों को बढ़ा दिया है। बीती रात रुपाली गांगुली ने अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में अनुपमा अनुज और मालविका के साथ पोज दे रही है। तस्वीर में अनुपमा के साथ छोटी अनु भी नजर आ रही है। इस तस्वीर ने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी है। लोगों को लग रहा है कि सीरियल अनुपमा में अब मेकर्स मालविका की वापसी करवाने जा रहे हैं।
इस खबर ने सीरियल 'अनुपमा' के फैंस का उत्साह सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है। लोग तो मालविका के आने का इंतजार भी करने लगे हैं। अगर बाकी लोगों की तरह आपको भी ऐसा लग रहा है तो आप गलत सोच रहे हैं। सीरियल अनुपमा में फिलहाल मालविका की एंट्री नहीं होने वाली है। बल्कि इस तस्वीर के जरिए रुपाली गांगुली ने अपनी ऑनस्क्रीन ननद को जन्मदिन की बधाई दी है।
अपनी ये शानदार तस्वीर शेयर करते हुए रुपाली गांगुली ने लिखा, इस तस्वीर में आप मुक्कु और बबली को एक साथ देख सकते हैं। मेरी तरफ से जन्मदिन की ढे़ेर बधाई अनेरी वजानी, एक दिन बी लेटेड क्योंकि मान फैमिली की तस्वीर शेयर करना जरूरी था। आज मानडे जो है। मुझे पता है कि ये तस्वीर तुम शेयर करने वाली थीं। आई लव यू... भगवान करे तुम जो भी मांगो वो तुमको मिल जाए। हमारे परिवार की इस तस्वीर में केवल जीके मिसिंग हैं।
रुपाली गांगुली की ये पोस्ट पढ़कर अनेरी वजानी भी खुद को कमेंट करने से नहीं रोक पाईं। अनेरी वजानी ने रुपाली गांगुली की पोस्ट पर लिखा, हां पर मेरा जन्मदिन कल था। मुझे आपको ढ़ेरों शिकायतें है फिर भी आई लव यू टू...। विश करने के लिए धन्यवाद...। हैप्पी मान डे...। गौरतलब है कि लोग आज भी सीरियल अनुपमा में मालविका को मिस करते हैं। यही वजह है जो मालविका की तस्वीर ने फैंस के बीच हंगामा मचा दिया।