अनुपमा: 45 साल की उम्र में रुपाली गांगुली के घर आया नया मेहमान, वीडियो देखकर फैंस को लगा सदमा
सीरियल अनुपमा स्टार रुपाली गांगुली ने कुछ देर पहले ही एक वीडियो फैंस के साथ शेयर की है। इस वीडियो में रुपाली गांगुली अपने घर के नए मेहमान का स्वागत करती नजर आ रही है।

सीरियल अनुपमा में अनुपमा अब कपाड़िया परिवार की बहू बन चुकी है। कपाड़िया परिवार का हिस्सा बनने के बाद भी अनुपमा पूरी सादगी के साथ रहती है। हालांकि असल जिंदगी में अनुपमा का ऐसा हाल नहीं है। असल जिंदगी में रुपाली गांगुली एक ग्लैमरस लाइफस्टाइल कैरी करती हैं। इसी बीच रुपाली गांगुली के घर पर एक नए मेहमान ने दस्तक दे दी है। इस बात का ऐलान रुपाली गांगुली ने खुद एक वीडियो शेयर किया है। रुपाली गांगुली ने बताया है कि बसंत पंचमी के मौके पर उन्होंने एक नई कार खरीदी है। शेयर की गई वीडियो में रुपाली गांगुली अपनी नई कार की पूजा करती नजर आ रही हैं।
रुपाली गांगुली का परिवार भी नई कार को देखकर काफी उत्साहित नजर आ रहा है। इस दौरान रुपाली गांगुली के बेटे ने तो केक कट करके अपनी नई कार आने का जश्न मनाया। इस वीडियो को शेयर करते हुए रुपाली गांगुली ने अपने पति को धन्यवाद बोला है। रुपाली गांगुली ने लिखा, जय माता जी... जय महाकाल...। तुम्हारा बहुत शुक्रिया अश्विनी...। आज तुमने मेरा सपना पूरा कर दिया। अगर तुन न होते तो मैं अपने सपनों की उड़ान कभी नहीं भर पाती। जो भी सोचा था वो धीरे धीरे सच हो रहा है। तुम मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी ब्लैसिंग हो। मेरा साथ देने के लिए शुक्रिया...।
रुपाली गांगुली पीले रंग की साड़ी पहनकर अपनी नई कार का स्वागत करने पहुंची थीं। इस दौरान रुपाली गांगुली ने अपनी नई कार की पूजा करवाई। बसंत पंचमी की पूजा खत्म होने के एक दिन बाद रुपाली गांगुली ने ये वीडियो फैंस के साथ शेयर की है। इस वीडियो को शेयर करते हुए रुपाली गांगुली ने बताया है कि उनका पुराना सपना पूरा हो चुका है। ऐसे में फैंस ने रुपाली गांगुली को बधाई देनी शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि रुपाली गांगुली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। रुपाली गांगुली अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी वीडियोज और तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। एक बार फिर टीवी की अनुपमा सोशल मीडिया पर हंगामा मचा रही है।