Anupamaa: तोषू की बदतमीजी से चढ़ेगा अनुज का पारा, अनुपमा के चलते होगा बरखा-अकुंश को फायदा

    सीरियल अनुपमा की कहानी में काफी कुछ होता हुआ दिखाई दे रहा है। तोषू नशे की हालत में कपाड़िया हाउस पहुंच जाता है और जमकर ड्रामा करता है। लेकिन अनुज का गुस्सा अनुपमा पर भारी पड़ता हुआ दिखाई देता है। 

    Anupamaa: तोषू की बदतमीजी से चढ़ेगा अनुज का पारा, अनुपमा के चलते होगा बरखा-अकुंश को फायदा

    सीरियल अनुपमा की कहानी में इस वक्त कई सारे ट्विस्ट एंड टर्न आते हुए दिखाई दे रहे हैं। सीरियल की कहानी में एक नया मोड़ आने वाला है। सीरियल अनुपमा में तोषू खुद को जान से मारने की धमकी लेगा। तोषू नशे की हालत में कपाड़िया हाउस पहुंच जाता है। वो अपनी बेटी को किंजल से छीनने की कोशिश करता है। तोषू अनुज के सामने ये किंजल को अपने साथ चलने या फिर खुद को जान से मारने की धमकी देता है। ये सभी चीजें सुनकर किंजल घबरा जाती है। लेकिन अनुपमा अपने बेटे को बहुत अच्छे से जानती है। उसे ये बात बहुत अच्छी से पता होती है कि उसका बेटा सिर्फ बाते बना रहा है औऱ कुछ भी नहीं। 

    अपने सामने जब पारितोष को बदतमीजियों करते हुए अनुपमा देखेगी तो वो उसकी गर्दन को पकड़ लेगी। वो तोषू से कहेगी कि जो कुछ भी उसे करना है वो बाहर करें ये उसका घर नहीं। साथ ही अनुज तोषू पर अपना गुस्सा निकलते हुए कहेगा कि अगर आज के बाद उसके घर में वो कुछ भी करेगा या फिर अनुपमा को कुछ कहेगा तो वो उसकी जान ले लेगा। वहीं, दूसरी तरफ वनराज को इस बात की चिंता हो रही होगी कि उसका बेटा तोषू कहा गया। लेकिन अनुज वनराज को फोन करके कहेगा कि तोषू उसके घर में हैं। अनुपमा इस पूरे ड्रामे के खत्म हो जाने के बाद अनुज से माफी मांगेगी लेकिन अनुज उसकी बात सुने बिना ही चल जाएगा। ये चीज देखकर अधिक, बरखा और अंकुश काफी खुश होंगे। 

    वनराज अनुज के घर जाता है और तोषू को नशे की हालत में घर लेकर आता है। वनराज बुरी तरह से बापू जी के सामने रोता है औऱ कहता है कि जब किसी की औलाद नशा करने के बाद ऐसा करती थी तो मैं हमेशा कहता था कि इनके माता-पिता उन्हें घर से बाहर क्यों नहीं निकाल देते। लेकिन अब पूरी चीज समझ में आ रही है कि वो ऐसा क्यों नहीं कर पाते।

    Tags