Anupamaa: देश छोड़ने से पहले ही अमेरिका में बजा अनुपमा के नाम का डंका, विदेशी फैंस ने दिया शानदार सरप्राइज
सीरियल अनुपमा में जल्द ही लीप आने वाली है। लीप से पहले अनुपमा ने कुछ ऐसा कर दिया है जिसे देखकर हर कोई हैरान है।
सीरियल 'अनुपमा' की रेटिंग इस सम डामाडोल चल रही है। सीरियल 'अनुपमा' की रेटिंग सुधारने के लिए मेकर्स काफी पापड़ बेल रहे हैं। जल्द ही सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में लीप आने वाला है। लीप आते ही सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में अनुपमा अमेरिका चली जाएगी। अमेरिका में अनुपमा एक वेटर की तरह काम करने वाली है। इसी बीच अनुपमा ने कुछ ऐसा कर दिया है जिसकी वजह से अमेरिका में उसने नाम का डंका बज गया है। टीवी की अनुपमा यानी रुपाली गांगुली टीवी की पहली ऐसा अदाकारा बन गई है जिन्होंने न्यू यॉर्क के टाइम्स स्क्वायर बिलीबोर्ड पर अपनी जगह बना ली है।
हाल ही में टाइम्स स्क्वायर बिलीबोर्ड पर एक वीडियो टेलीकास्ट किया गया था जिसमें रुपाली गांगुली नजर आईं। रुपाली गांगुली के इस वीडियो को देखकर फैंस के बीच हंगामा मच गया है। फैंस को यकीन नहीं हो रहा है कि अमेरिका में भी रुपाली गांगुली के नाम का सिक्का चलता है। न्यू यॉर्क के टाइम्स स्क्वायर बिलीबोर्ड पर रुपाली गांगुली इंडियन टीवी और एंटरटेनमेंट जगत को रिप्रजेंट करती दिखीं।
रुपाली गांगुली की इस वीडियो ने उनके फैंस का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। यही वजह है जो कुछ समय से रुपाली गांगुली लगातार सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। रुपाली गांगुली के इस कारनामे ने साफ कर दिया है कि देश विदेश में भी लोग अनुपमा को प्यार करते हैं। गौरतलब है कि साल 2020 में रुपाली गांगुली ने अनुपमा बनकर टीवी पर लंबे समय बाद वापसी की थी।
कुछ समय में ही रुपाली गांगुली का ये शो टीआरपी लिस्ट में नंबर वन पर पहुंच गया। बीते 3 सालों से रुपाली गांगुली का शो टीआरपी की दुनिया पर राज कर रहा है। इस समय भी अनुपमा की कहानी में ड्रामा देखने को मिल रहा है। मालती अनुज और अनुपमा को अलग करने में जुटी हुई है। जल्द ही मालती की वजह से अनुज और अनुपमा का तलाक हो जाएगा।