Anupamaa: कपाड़िया परिवार को वारिस मिलते ही तबाह हो जाएंगे बरखा के इरादे, किंजल की बिगड़ेगी तबीयत

    सीरियल अनुपमा के आने वाले एपिसोड में सभी को ये बात पता चल जाएगी कि अनुपमा और अनुज अनु नाम की एक लड़की को गोद ले रहे हैं। 

    Anupamaa: कपाड़िया परिवार को वारिस मिलते ही तबाह हो जाएंगे बरखा के इरादे, किंजल की बिगड़ेगी तबीयत

    टीवी टीआरपी की दुनिया में सीरियल अनुपमा अपना अलग ही कब्जा कायम किए हुए हैं। काफी वक्त बीत जाने के बाद भी लोगों को इस सीरियल की कहानी काफी पसंद आ रही है। यही वजह है कई सारे सीरियल्स को ये सीरियल पीछे छोड़ रहा है। सीरियल में अबतक आपने देखा कि अनुज घायल हो जाता है। पीठ पर कांच लगने की वजह से वो घायल हो जाता है। अनुज के शरीर से खून निकलता देख अनुपमा घबरा जाती है। वहीं, वनराज पाखी को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर करेगा। अब सीरियल अनुपमा की कहानी में एक मजेदार ट्विस्ट आने वाला है। 

    सीरियल अनुपमा में अनुज की नजर उतारती हुई अनुपमा नजर आएगी। वो अनुज के घाव पर मरहम लगाने का काम करेगी। इस दौरान दोनों छोटी अनु के बारे में बात करेंगे। अनुज अनुपमा से कहेगा कि वो परिवार से ये बात छिपाए। इन सबके बीच वनराज और बरखा को ये पता चलाएगा कि अनुज और अनुपमा ने एक बेटी को गोद लिया है। बरखा ये बात सुनते ही हैरान रह जाएगी। बरखा समझ जाएगी कि वो अब जायदाद नहीं हड़प पाएगी। वहीं, वनराज भी इस बात से परेशान हो जाएगा कि अनुज और अनुपमा के घर में आखिर कौन आने वाला है। ये बात वनराज काव्या को बताएगा।

    वहीं, आधी रात को किंजल की तबीयत खराब हो जाएगी। किंजल अनुपमा को फोन करेगी। पूरा परिवार किंजल के लिए साथ आ जाएगा। दूसरी ओर बरखा अधिक को पाखी के साथ शादी करने के लिए रोकेगी। ऐसे में अब ये देखना होगा कि अनुपमा की जिंदगी में कौन सा बड़ा तूफान आने वाला है।

    Tags