अनुपमा में रुपाली गांगुली के साथ काम करने के लिए तरस रहा है टीवी का ये सितारा, नाम जान कर लगेगा झटका
टीवी के कई ऐसे सितारे हैं जो कि सीरियल अनुपमा जैसे शो में काम करना चाहते हैं। इस लिस्ट में अब एक नाम और जुड़ गया है।
सीरियल अनुपमा टीवी का एक ऐसा शो है जो कि लंबे समय से टीआरपी की दुनिया पर राज कर रहा है। जो भी सितारा सीरियल अनुपमा का हिस्सा बनता है वो रातों रात सुपरस्टार बन जाता है। यही वजह है जो बहुत से सितारे सीरियल अनुपमा में काम करना चाहते हैं। सितारे जान चुके हैं कि अनुपमा जैसा शो उनके करियर के लिए मील का पत्थर साबित हो हो सकता है। टीवी सितारों की इस लिस्ट में अब एक नाम और जुड़ चुका है। यहां हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड और टीवी की दुनिया में नाम कमा चुके एक्टर विजय आनंद का जिन्होंने हाल ही में अनुपमा को लेकर चुप्पी तोड़ी है।
देसीमार्टिनी से बात करते हुए विजय आनंद ने बताया, मैं इस समय फिल्म में काम कर रहा हूं। इसके अलावा मैं कई वेब सीरीज में भी नजर आने वाला हूं। मैं एक्टर हूं ये मेरा काम है। मैं हमेशा ये चेक करता हूं कि मैं किसके साथ काम करने वाला हूं। मेरे लिए कोस्टार मैटर करते हैं। मैंने पहले भी टीवी शो में काम किया है। अगर मुझे अच्छा किरदार मिलेगा तो मैं सीरियल में जरूर काम करूंगा।
अपनी फिल्म के बारे में बात करते हुए विजय आनंद ने कहा, आईबी 71 फिल्म में मेरा लुक काफी अलग है। इस फिल्म में मैं पायलेट का किरदार निभा रहा हूं। मेरी पत्नी भी इस फिल्म को देखने के लिए काफी उत्साहित थी। इस फिल्म में एक्शन करके मुझे मजा आया। मैंने पहली बार विद्युत जामवाल के साथ काम किया है। विद्युत के सात करना एक अलग एक्सपीरियंस रहा है।
विजय आनंद सालों से बॉलीवुड और टीवी के लिए काम कर रहे हैं। विजय आनंद अजय देवगन की फिल्म प्यार तो होना ही था में भी नजर आए थे। फिल्म में विजय आनंद ने काजोल के बॉयफ्रेंड का किरदार निभाया था। देसीमार्टिनी से बात करते हुए विजय आनंद ने फिल्म के सेट के पुराने किस्से भी बताए। विजय आनंद ने बताया कि किस तरह से अजय देवगन ने आधी रात में उनको भूत बनकर डराया था। विजय आनंद आज भी अजय देवगन से उस रात का बदला लेना चाहते हैं।