Anupamaa: तोषू के बिना बा-पाखी संग होली का जश्न मनाती दिखीं अनुपमा, काव्या ने भी बिखेरा जलवा

    सीरियल अनुपमा की फीमेल स्टार्स होली का जश्न अलग ही तरह से मनाती हुई नजर आई हैं। इस लिस्ट में रुपाली गांगुली, मदालसा शर्मा और अल्पना बुच का नाम शामिल है। 

    Anupamaa: तोषू के बिना बा-पाखी संग होली का जश्न मनाती दिखीं अनुपमा, काव्या ने भी बिखेरा जलवा

    टीवी की दुनिया में इस वक्त एक ही सीरियल का सबसे ज्यादा बोलबाला देखने को मिल रहा है। यहां हम बात कर रहे हैं सीरियल अनुपमा की। इस सीरियल में कई सारे ट्विस्ट एंड टर्न लोगों को देखने के लिए मिल रहे हैं। बेचारी अनुपमा हर परेशानी में पीसती हुई दिखाई दे रही है। इतने सारे बवाल के बीच Anupamaa सीरियल की स्टार कास्ट होली का जश्न मनाना नहीं भूली है। इस लिस्ट में Rupali Ganguly, निशी सक्सेना, मदालसा शर्मा और अल्पना बुच जैसे स्टार्स के नाम शामिल हैं। इनकी कई सारी तस्वीरें और वीडियोज इस वक्त फैंस के बीच वायरल हो रहे हैं। 

    Rupali Ganguly का सेट से जुड़ा एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपनी फीमेल को स्टार्स के साथ निशी सक्सेना, चांदनी भगवनानी और अल्पना बुच संग डांस करती हुई नजर आ रही हैं। रुपाली ने अपने पोस्ट के जरिए बताया कि उन्होंने बिना किसी रिहर्सल के ये डांस किया है। पहली बारी में उन्होंने ये वीडियो शानदार तरीके से बनाया लिया। वीडियो के जरिए वो अपने फैंस को होली की शुभकामनाएं देती हुई नजर आई हैं। ये सभी स्टार्स कान्हा जी की होली गाने पर डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। यहां देखिए उनका वायरल होता वीडियो। 

    मदालसा शर्मा की खूबसूरती ने जीता दिल

    इन सबके बीच मदालसा शर्मा ने अपनी कई सारी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की है। उन सभी तस्वीरों में वो काफी प्यारी और खूबसूरत नजर आ रही हैं। ऐसा लग रहा है कि वो सारी तस्वीरें अनुपमा के सेट से जुड़ी है। तस्वीरों के जरिए वो फैंस को होली की शुभकामनाएं देती हुई नजर आई हैं। फैंस उनकी तस्वीरों पर जमकर कमेंट्स करते हुए दिखाई दे रहे हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सीरियल अनुपमा में इस वक्त काफी कुछ होता हुआ दिखाई दे रहा है। तोषू के चक्कर में अनुपमा औऱ किंजल दोनों की मुसीबत बढ़ गई है। वहीं, अनुज अपनी बेटी आध्या की जमकर क्लास लगा देता हैं क्योंकि वो अनुपमा से बदतमीजी करती है। 

    Tags