Anupamaa: अनुज के कानों से खून निकालने में जुटी माया, बार बार पूछ रही है एक ही सवाल
सीरियल अनुपमा के सेट का एक वीडियो फैंस का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है। इस वीडियो में माया अनुज का दिमाग खाती नजर आ रही है।
सीरियल 'अनुपमा' में इस समय डिंपल के तेवर सातवें आसमान पर है। डिंपल जल्द ही शाह हाउस की मालकिन बनने वाली है। डिंपल पहले ही अनुपमा की एकेडमी पर कब्जा कर चुकी है। वहीं माया अनुज पर हक जमाए बैठी है। माया अनुज और अनुपमा को दूर रखने के लिए सारी हदें पार कर रही है। हाल तो ये हो चुका है कि माया ने अनुज और अनुपमा का तलाक की भी तैयारी कर ली है। इसी बीच माया ने अनुज का सिरदर्द बढ़ाना शुरू कर दिया है। इस बात का सबूत माया का लेटेस्ट वीडियो है।
इस वीडियो में माया अनुज के पास बैठकर उसका दिमाग खाती नजर आ रही है। वायरल हो रहे वीडियो में माया पूछ रही है कि अनुज को किस बात की परेशानी है। माया जानने की कोशिश करती है अनुज क्यों परेशान है। ऐसे में अनुज बार बार माया को देखता है। वहीं माया को कुछ भी समझ नहीं आ रहा है। तभी वो पूछती है कि अनुज बार बार उसे क्यों देख रहा है।
लगता है कि माया अनुज की परेशानी को कम करना चाहती है। हालांकि माया ये नहीं समझ पा रही है कि अनुज की असली परेशानी वो खुद ही है। माया के इस वीडियो ने सोशल मीडिया को हिलाकर रख दिया है। लोग माया की खूब मजाक बना रहे हैं। अनुज माया को समझा रहे हैं कि उसके जाते ही अनुज की सारी तकलीफ कम हो जाएगी।
माया और अनुज के इस वीडियो ने तो गौरव खन्ना की असली पत्नी आकांक्षा चामोला को भी हंसा दिया है। आकांक्षा चामोला ने गौरव खन्ना की इस वीडियो पर हंसी की इमोजी बनाई है। गौरतलब है कि माया अनुज के गले पड़ गई है। माया ने फैसला कर लिया है कि वो किसी भी हाल में अनुज को हासिल करके रहेगी। यही वजह है जो माया समर की शादी में नौकरानी बनकर काम कर रही है ताकि वो अनुज को रिझा सके।