Anupamaa: होने वाली ननद के सामने कैंची की तरह जबान चलाकर बुरा फंसी डिंपल, कैमरे के सामने मिला मुंहतोड़ जवाब

    सीरियल अनुपमा के सेट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है। इस वीडियो में डिंपल पाखी को जलील करती नजर आ रही है। 

    Anupamaa: होने वाली ननद के सामने कैंची की तरह जबान चलाकर बुरा फंसी डिंपल, कैमरे के सामने मिला मुंहतोड़ जवाब

    सीरियल 'अनुपमा' में वो समय आ चुका है जब डिंपल शाह परिवार की बहू बनने वाली है। डिंपल ने शाह परिवार की बहू बनने के लिए काफी पापड़ बेले हैं। हाल तो ये है कि डिंपल ने मुंबई से अनुज तक को वापस बुला लिया। डिंपल ने वो काम कर दिया जो अनुपमा चाहकर भी पूरा न कर सकी। समर की पत्नी बनने के लिए डिंपल सब कुछ करने के लिए तैयार है। इतना ही नहीं डिंपल ने तो शादी से पहले ही परिवार के लोगों को अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। डिंपल ने फैसला कर लिया है कि वो शाह परिवार पर राज करने वाली है। 

    इस बात का सबूत सीरियल 'अनुपमा' के सेट का एक वीडियो है। सीरियल 'अनुपमा' के इस वीडियो में डिंपल अपनी होने वाली ननद पाखी को तेवर दिखाती नजर आ रही है। वीडियो में डिंपल पाखी से कह रही है मैं तुझसे उम्र में बड़ी हूं तो इसलिए तुम मुझे आज के बाद से आप कहकर बुलाओगी। डिंपल की ये बात सुनकर पाखी भड़क गई। पाखी ने बिना देर किए डिंपल की बोलती बंद कर दी। 

    ये बात सुनते ही पाखी ने कहा, शट अप...। पाखी का डायलॉग सुनते ही डिंपल की बोलती बंद हो गई। डिंपल की इस वीडियो ने ये बात साबित कर दी है कि शादी के बाद वो शाह परिवार की अच्छे से क्लास लगाने वाली है। आगे चलकर डिंपल अनुपमा का एक नया सिरदर्द बन जाएगी। कुछ समय पहले ही डिंपल ने वनराज को परिवार के सामने बेइज्जत कर दिया था।

    डिंपल के तेवर देखकर तो वनराज के भी होश उड़ गए थे। डिंपल अपनी सास अनुपमा को भी जलील कर चुकी है। इतना ही नही डिंपल ने तो बा की भी बेइज्जती करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। अब तो बरखा और माया भी डिंपल के साथ हाथ मिला चुकी हैं। ऐसे में डिंपल अब और भी ज्यादा खतरनाक बन चुकी है। बहरहाल आपको पाखी और डिंपल का ये वीडियो कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं।

    Tags