Anupamaa Promo: समर को मौत के घाट उतारेगा अनुज, बनेगा अपने ही सौतेले बेटे का कातिल

    सीरियल अनुपमा के आने वाले एपिसोड में समर की मौत होने वाली है। समर की मौत होते ही डिंपल विधवा हो जाएगी। 

    image

    स्टार प्लस के जानेमाने सीरियल 'अनुपमा' में इस समय काफी उतार चढ़ाव आ रहे हैं। मालती की वापसी होने की वजह से सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में लगातार बदलाव आ रहे हैं। जल्द ही अनुज जान जाएगा कि मालती उसकी मां है। अनुज के जन्मदिन पर मालती परिवार के सामने बड़ा खुलासा करने वाली है। इसी बीच अनुपमा की कहानी में एक और बड़ा राज खुलने वाला है। जल्द ही शाह हाउस में मौत होने वाली है। इस बात का सबूत सीरियल 'अनुपमा' का लेटेस्ट प्रोमो है। सीरियल 'अनुपमा' के आने वाले एपिसोड में समर की मौत होने वाली है। 

    सीरियल 'अनुपमा' के प्रोमो में शाह हाउस में वनराज समर की लाश लेकर जाता नजर आ रहा है। समर की लाश देखकर अनुपमा के होश उड़ने वाले हैं। वहीं बा समर की लाश देखकर बेसुध हो जाएगी। डिंपल भी समर की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाएगी। वनराज समर की लाश घर में लाकर रख देगा। इस दौरान वनराज अनुपमा को बताएगा कि समर की जान अनुज की वजह से गई है। ये बात जानकर अनुपमा के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। 

    अनुपमा को यकीन ही नहीं होगा कि अनुज की वजह से उसका बेटा मर गया है। सीरियल 'अनुपमा' प्रोमो में अनुपमा जमकर रोती नजर आ रही है। वहीं अनुज भी लाचार और बेबस नजर आ रहा है। सीरियल 'अनुपमा' के प्रोमो में तोषु भी अपने भाई को याद करके रो रहा है। सीरियल 'अनुपमा' के प्रोमो को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि समर की मौत के बाद कहानी में नए ट्विस्ट आने वाले हैं।

    माना जा रहा है कि सीरियल 'अनुपमा' से समर का पत्ता साफ होते ही अनुज और अनुपमा के रिश्ते में दरार आ जाएगी। अनुपमा एक ऐसी महिला है जो अपने बच्चों के आगे पूरे परिवार को कुर्बान कर सकती है। समर की मौत अनुपमा का पारा सातवें आसमान पर पहुंचा देगी। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि अनुपमा अनुज को कैसे माफ करेगी। 

    Tags