Anupamaa: जल्द ही रुपाली गांगुली के शो पर लगेगा ताला? फैंस के बीच मचा कोहराम

    खबर आ रही है कि जल्द ही राजन शादी के शो अनुपमा पर ताला लगने वाला है। 

    Anupamaa: जल्द ही रुपाली गांगुली के शो पर लगेगा ताला? फैंस के बीच मचा कोहराम

    सीरियल 'अनुपमा' में हर समय कोई न कोई नई नौटंकी चलती ही रहती है। सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में आए दिन झगड़े होते रहते हैं। इन झगड़ों की वजह से सीरियल 'अनुपमा' की टीम जमकर टीआरपी बटोरती है। हाल ही में पाखी को पायब करके सीरियल 'अनुपमा' के मेकर्स ने सनसनी मचा दी थी। अब मेकर्स ने मालती को उसकी सास बनाने का फैसला कर लिया है। सीरियल 'अनुपमा' के आने वाले एपिसोड में अनुज जान जाएगा कि मालती उसकी मां है। हालांकि अनुज मालती को अपनाने से इनकार कर देगा। 

    अनुज मालती को घर से जाने के लिए कहेगा। इस दौरान अनुज जमकर शराब पीएगा। अनुज को बचाने के चक्कर में समर का एक्सीडेंट हो जाएगा। इस एक्सीडेंट में समर की मौत हो जाएगी। कुछ समय पहले ही मेकर्स ने सीरियल 'अनुपमा' का प्रोमो शेयर करके इस बात का ऐलान कर दिया है। इसी बीच सीरियल 'अनुपमा' को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि सीरियल 'अनुपमा' जल्द ही बंद होने वाला है। 

    लोगों का कहना है कि समर की मौत का जिम्मेदार अनुज ठहराया जाएगा। अनुपमा अनुज को माफ करने से इनकार कर देगी। इसी के साथ अनुपमा मालती और अनुज को भी दूर कर देगी। अनुपमा अनुज को अचानक ही छोड़कर चली जाएगी। इतना ही नहीं अनुपमा की वजह से अनुज का बिजनेस भी बर्बाद हो जाएगा। अनुज और अनुपमा के दूर होते ही सीरियल 'अनुपमा' की कहानी को खत्म कर दिया जाएगा।

    सोशल मीडिया पर लोग सीरियल 'अनुपमा' को लेकर तरह तरह की कहानी बना रहे हैं। हालांकि इस खबर में जरा भी सच्चाई नहीं है। ये बात सच है कि सीरियल 'अनुपमा' में अनुज और अनुपमा अलग हो जाएंगे। हालांकि इनके अलग होने के बाद भी सीरियल 'अनुपमा' की कहानी ऐसे ही आगे बढ़ती रहेगी। ये बात जानकर सीरियल 'अनुपमा' के फैंस को सुकून तो जरूर मिलेगा। 

    Tags