Anupamaa: शादी से पहले ही जोरू का पक्का गुलाम बना समर, कटवा दी अपने बाप की नाक

    सोशल मीडिया पर समर और डिंपल की एक वीडियो ने आग लगा दी है। इस वीडियो में समर और डिंपल शादी से पहले जमकर रोमांस करते दिख रहे हैं।

    Anupamaa: शादी से पहले ही जोरू का पक्का गुलाम बना समर, कटवा दी अपने बाप की नाक

    सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में इस समय समर और डिंपल की शादी की रस्में चल रही हैं। हफ्ता बीत जाने के बाद भी सीरियल 'अनुपमा' में समर की हल्दी की रस्म खत्म नहीं हुई है। समर की मेहंदी की रस्म में जमकर ड्रामा देखने को मिल रहा है। जहां एक तरफ वनराज, बरखा और माया ने मंडली बना ली है। वहीं अनुज साए की तरह अनुपमा के पीछे पड़ गया है। वह बात अलग है कि समर और डिंपल को शो में चल रहे ड्रामे से कोई लेना देना नहीं है। तभी तो शादी होने से पहले ही समर और डिंपल ने सारी हदें पार करनी शुरू कर दी है। 

    इस बात का सबूत समर और डिंपल का लेटेस्ट वीडियो है। इस वीडियो में समर और डिंपल जमाने के सामने रोमांस करते नजर आ रहे हैं। समर डिंपल की आंखों में खोया दिख रहा है। वहीं डिंपल ने भी समर की बाहों में अपनी जगह तलाश ली है। समर और डिंपल का ये अंदाज देखकर फैंस हैरत में पड़ गए हैं। लोगों ने तो अभी से ही समर को जारू का गुलाम बताना शुरू कर दिया है। 

    अनुपमा के सेट से लीक हुए इस वीडियो में समर और डिंपल अपनी ही धुन में गुम नजर आ रहे हैं। हालांकि इस समय शाह परिवार में खूब हंगामा मचा हुआ है। जहां एक तरफ काव्या प्रेग्नेंट हो गई है वहीं अनुपमा ने अमेरिका जाने का फैसला कर लिया है। किंजल भी तोषु को तलाक देने की फिराक में है। इसके अलावा पाखी तो पहले ही शादी करके कपाड़िया हाउस पहुंच गई है। ऐसे में बा पूरे घर में अकेली पड़ने वाली है। 

    कहना गलत नहीं होगा कि बा अपने बुढ़ापे में नौकरानी की तरह काम करती नजर आएगी। डिंपल ने तो पहले ही साफ कर दिया है कि वो शाह परिवार की कोई जिम्मेदारी नहीं उठाने वाली है। डिंपल को बस अनुज के रुपए उड़ाने के लिए शाह हाउस जा रही है। 

    Tags