Anupamaa Spoiler: समर की मौत के बाद डिंपी बनेगी अनुपमा की नई दुश्मन, लेगी पति की मौत का बदला

    समर की मौत के बाद डिंपी होगी अनुपमा की सबसे बड़ी दुश्मन, प्रेग्नेंसी की हालत में अनुपमा-अनुज को सिखाएगी सबक 

    Anupamaa Spoiler: समर की मौत के बाद डिंपी बनेगी अनुपमा की नई दुश्मन, लेगी पति की मौत का बदला

    टीवी सीरियल अनुपमा में आने वाले दिनों में जबरदस्त तूफ़ान आने वाला है। पिछले कुछ हफ़्तों से शो में समर की मौत का प्रोमो दिखाया जा रहा है। इस प्रोमो के साथ ऐसी रिपोर्ट्स भी हैं कि समर की मौत का इल्जाम अनुज पर लगने वाला है जिसे लेकर फैंस में काफी गुस्सा भरा हुआ है और सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर निकल रहा है।

    मौजूदा ट्रैक की बात करें तो फ़िलहाल शो में गणेश चतुर्थी सेलिब्रेट की जा रही है। अनुपमा और अनुज बड़े ही धूमधाम से गणपति का स्वागत करते हैं। नाच-गाना होता है। लेकिन आने वाले एपिसोड में दिखाया जायेगा कि अनुपमा को बार बार समर के साथ होने वाली अनहोनी का संकेत मिलता है। डांस करते हुए समर का पैर फिसल जाता है और वो मोमबत्ती के नुकीले स्टैंड पर गिरने से बच जाता है। अनुपमा ये देख कर डर जाती है।

    दूसरी पाखी भी एलान करती है कि वो और अधिक भी बच्चे की प्लानिंग कर रहे हैं। लेकिन बरखा उन्हें रोक देती है। बरखा कहती है कि अभी वो दोनों बच्चे हैं और उन्हें बच्चे से ज्यादा अपने फ्यूचर और करियर के बारे में सोचना चाहिए। अनुपमा भी समझाने की कोशिश करती है। लेकिन पाखी अपने आगे किसी की नहीं सुनती।

    आने वाले एपिसोड में डिंपी परिवार के सामने ये खुलासा करेगी कि वो प्रेग्नेंट हैं और समर के बच्चे की माँ बनने वाली है। ये खुशखबरी सुनने के बाद अनुपमा और बा ख़ुशी से झूम उठते हैं। अब आने वाले दिनों में डिंपी और पाखी के बच्चे शो की कहानी को आगे बढ़ा सकते हैं। लेकिन इनकी खुशियों को समर की मौत की नज़र लगने वाली है। समर की मौत के बाद अनुपमा का परिवार टूट जायेगा। अनुज और अनुपमा समर की मौत के बाद अलग हो जायेंगे और डिंपी बनेगी कहानी की नई विलेन। वो समर की मौत के बाद पागल हो जाएगी और शाह और कपाड़िया परिवार को अपना दुश्मन बना कर उनसे अपना बदला लेगी। अनुपमा के फैंस के लिए आने वाला हफ्ता बेहद खास होने वाला है।

    Tags