Anupamaa Spoiler: सबके सामने अनुपमा की इज्जत की धज्जियां उड़ाएगा वनराज, पड़ेगी कलेजे को ठंडक
सीरियल अनुपमा के आने वाले एपिसोड में सालों बाद अनुपमा और वनराज का सामना होने वाला है।
सीरियल 'अनुपमा' की कहानी एक बार फिर से दोराहे पर आकर खड़ी हो गई है। अनुज को अनुपमा और श्रुति में से किसी एक को चुनना है। ऐसे में अनुज को समझ नहीं आ रहा है कि वो क्या करे। सीरियल 'अनुपमा' में अब तक आपने देखा, अनुज अनुपमा और यशदीप को साथ देख लेता है। अनुपमा और यशदीप का रोमांस अनुज को बर्दाश्त नहीं होता है। वहीं आद्या श्रुति के माता पिता के आने का जश्न मनाती है। श्रुति अनुज को समझाती है कि वो अपने माता पिता को आते ही सारा सच बता देगी। वहीं वनराज भी बा के साथ अमेरिका जाने के लिए रवाना हो जाता है।
पाखी तपिश के साथ जोर जबरदस्ती करती है। पाखी कहती है कि वो तपिश के साथ हर हाल में शादी करके रहेगी। तपिश पाखी की रिकॉर्डिंग बनाकर अधिक को भेज देता है। इसी बीच वनराज अनुपमा के सिर पर एक बड़ा बम फोड़ने वाला है जिसकी वजह से अमेरिका में हंगामा मच जाएगा। सीरियल 'अनुपमा' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, वनराज अमेरिका पहुंचते ही तोषु के घर पर जाएगा। बा अमेरिका जाते ही बा पर हुक्म चलाएगी।
बा किंजल से सारा घर का काम करवाने वाली है। वहीं वनराज के कहने पर तोषु अनुपमा को अपने घर बुलाएगा। वनराज, यशदीप के नाम से अनुपमा की मजाक बनाएगा। वनराज दावा करेगा कि अनुपमा का उसके ही बॉस के साथ चक्कर चल रहा है। अनुपमा वनराज की बातें सुनकर चौंक जाएगी। दूसरी तरफ अनुज श्रुति के माता पिता का सान से स्वागत करेगा। आते ही श्रुति के माता पिता दोनों की शादी पक्की कर देंगे। ये बात जानकर अनुज को सदमा लग जाएगा।
तपिश के सहारे अधिक पाखी को कोर्ट में घसीटने वाला है। अधिक कोर्ट में साबित कर देगा कि पाखी एक अच्छी मां नहीं है। ये साबित होते ही कोर्ट पाखी की बेटी की कस्टडी अधिक को दे देगी।