Anupamaa Spoiler: वनराज के सीने पर मूंग दलेगी काव्या की नाजायज औलाद, बा का बढ़ेगा बीपी
सीरियल अनुपमा के आने वाले एपिसोड में वनराज की जिंदगी में एक और इंसान की बढ़ोतरी होने वाली है। इस एंट्री की वजह से वनराज का पारा सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा।
सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में एक बाद एक बदलाव आ रहे हैं। अनुज का अनुपमा से सामना हो चुका है। अनुपमा को देखकर अनुज के होश उड़ गए। हालांकि अब तक भी अनुपमा ने अनुज को नहीं देखा है। अनुपमा को लग रहा है कि अनुज उसके आसपास है। सीरियल 'अनुपमा' में अब तक आपने देखा, अनुपमा से मिलने के चक्कर में अनुज का एक्सीडेंट हो जाता है। इस एक्सीडेंट में अनुज के हाथ और कमर में चोट लग जाती है। होश आते ही अनुज अनुपमा का नाम लेता है। अनुपमा का नाम सुनकर आद्या घबरा जाती है।
दूसरी तरफ पाखी घर के बंटवारे की बात करती है। वनराज काव्या को नौकरी न करने की नसीहत देगा। इसी बीच सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में एक और ड्रामा शुरू होने वाला है। सीरियल 'अनुपमा' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, अपने बॉस को खुश करने के लिए अनुपमा खाना बनाएगी। अनुपमा के हाथ का बना खाना उसके बॉस को पसंद आएगा।
इस खाने की वजह से अनुपमा को प्रमोशन मिल जाएगा। अनुपमा को शक होने लगेगा कि श्रुति का एके ही उसका अनुज है। हालांकि अनुपमा सबूत मिलने तक का इंतजार करेगी। इसी बीच अनुपमा की अमेरिका में तोषु और किंजल से मुलाकात होने वाली है। किंजल तो अनुपमा को देखकर खुश हो जाएगी। हालांकि तोषु एक बार फिर से जहर उगलने वाला है।
काव्या नौकरी करना शुरू कर देगी। काव्या नौकरी ज्वाइन करते ही अपनी बेटी को वापस लाने की कोशिश करेगी। काव्या वनराज के सामने उसकी नाजायज बेटी को लेकर खड़ा कर देगी। अपनी नाजायज औलाद की शक्ल देखकर वनराज का दिमाग खराब हो जाएगा। इस बच्ची की वजह से वनराज और काव्या का जबरदस्त झगड़ा होने वाला है। वहीं बच्ची की वजह से ही पाखी की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। अधिक बेटी की कस्टडी पाने के लिए पाखी को पोर्ट में घसीटेगा।