अनुपमा स्पॉइलर: अपने होने वाले ससुर की इज्जत उतारेगी डिंपल, पैसा कमाने के लिए चप्पल घिसेगी अनुपमा

    गौरव खन्ना, सुधांशु पांडे और रुपाली गांगुली स्टारर 'अनुपमा' के आने वाले एपिसोड में अनुज बरखा से बात करेगा। दूसरी तरफ अनुपमा एक नई आफत में पड़ने वाली है। 

    अनुपमा स्पॉइलर: अपने होने वाले ससुर की इज्जत उतारेगी डिंपल, पैसा कमाने के लिए चप्पल घिसेगी अनुपमा

    सीरियल 'अनुपमा' में अनुपमा की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। माया के बाद अब वनराज अनुपमा को बर्बाद करने पर तुला हुआ है। सीरियल 'अनुपमा' अब तक आपने देखा कि अनुपमा डिंपल से बहस करने की बजाय एकेडमी छोड़कर चली जाती है। इस बार समर भी डिंपल को ही सपोर्ट करता है। समर ऐलान करता है कि वो डिंपल से शादी करेगा। वहीं डिंपल भी सबको अपने तलाक की खबर बताएगी। समर का ये फैसला अनुपमा की जिंदगी में हंगामा मचने वाला है।

    सीरियल 'अनुपमा' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, अनुज को रह रहकर वनराज की बातें याद आने वाली हैं। वनराज- की बातें सुनकर अनुज का खून खौल जाएगा। अनुज यकीन कर लेगा कि उसके बिना अनुपमा की जिंदगी मजे से कट रही है। अनुज सड़क पर जमकर हंगामा मचाएगा। इस दौरान देविका अनुज को रोकने की कोशिश करेगी। देविका के लाख समझाने के बाद भी अनुज अनुपमा के पास जाने के लिए राजी नहीं होगा। इसी बीच बरखा देविका को फोन करेगी। बरखा अनुज से पूछेगी कि अनुपमा के सामान का क्या करना है। 

    अनुज अनुपमा के सामान को फेंकने के लिए कह देगा। दूसरी तरफ अनुपमा मां को सारी बात बताएगी। अनुपमा की मां फैसला करेगी कि वो अपनी बेटी के लिए घर में ही एकेडमी बनाएगी। अनुपमा की मां पूरी रात जागकर एकेडमी बनाने की तैयारी करेगी। भावेश भी इस काम में मां की मदद करेगा। दूसरी तरफ वनराज को डिंपल और समर की हरकत के बारे में पता चलेगा। 

    वनराज समर की सबके सामने क्लास लगाएगा। डिंपल वनराज पर भड़क जाएगी। डिंपल सबके सामने वनराज को जलील करेगी। इतना ही नहीं डिंपल इस बात का भी ऐलान करेगी कि वो समर के साथ शादी करने वाली है। डिंपल का ये फैसला वनराज के होश उड़ाने वाला है। ये झगड़ा होते ही बा और वनराज दोनों को अनुपमा की याद आएगी। हालांकि अनुपमा अपनी एकेडमी में बच्चे जमा करने के लिए रवाना हो जाएगी। 

    Tags