Anupamaa Spoiler: घर बचाने के लिए गढ़े मुर्दे उखाड़ेगी अनुपमा, निकलेगा बा और मालती का पुराना कनेक्शन

    सीरियल अनुपमा के आने वाले एपिसोड में अनुपमा को पता चलेगा कि बा और मालती का बड़ा पुराना रिश्ता है। 

    Anupamaa Spoiler: घर बचाने के लिए गढ़े मुर्दे उखाड़ेगी अनुपमा, निकलेगा बा और मालती का पुराना कनेक्शन

    स्टार प्लस के जानेमाने सीरियल 'अनुपमा' में काफी बदलाव देखने को मिल रहे हैं। पाखी के बाद अब मालती अनुपमा के सिर का दर्द बन गई है। दर्शकों को समझ नहीं आ रहा है कि अनुपमा किस तरह से मालती के अतीत का सामना करेगी। सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में आपने देखा, मालती की वजह से अनुपमा और अनुज के बीच बहस हो जाती है। अनुज मालती को अपने घर में रखने से मना कर देता है। ऐसे में अनुपमा अनुज को समझाती है। मालती अचानक ही अनुज को अपना बेटा बताना शुरू कर देती है।

    दूसरी तरफ पाखी मालती का ध्यान रखती है। इसी बीच सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में एक और ड्रामा शुरू होने वाला है। सीरियल 'अनुपमा' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, अनुज मालती का साथ देने के लिए तैयार हो जाएगा। हालांकि अनुज अनुपमा को संभलकर रहने के लिए कहेगा। अनुपमा मालती के अतीत का पता लगाने का फैसला करेगी। 

    अनुपमा मालती के घर जाती है जहां पर उसे अस्पताल के कुछ जले हुए पेपर्स दिखते हैं। इन पेपर्स को देखकर अनुपमा को पता चलेगा कि अनुज मालती का ही बेटा है। ये बात जानकर अनुपमा के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। वहीं रसोई में धुंआ होने की वजह से बा बेहोश हो जाएंगे। बा के बेहोश होते ही बापूजी घबरा जाएंगे। ऐसे में काव्या बा की जान बचाएगी। बापूजी ये बात वनराज को बताएंगे। ये बात जानकर वनराज इमोशल हो जाएगा। 

    अनुज को भी लगने लगेगा कि उसका मालती के साथ कोई तो कनेक्शन है। दूसरी तरफ मालती अनुपमा को अपने बेटे के बारे में बताने से इनकार कर देगी। जल्द ही अनुपमा को ये भी पता चलने वाला है कि बा और मालती का पुराना कनेक्शन है। वहीं जन्माष्टमी के मौके पर अनुपमा परिवार को अनुज और मालती के रिश्ते के बारे में सबको बता देगी। मां का सच बाहर आते ही अनुज के पैरों तले जमीन खिसकने वाली है। 

    Tags