Anupamaa Spoiler: अनुपमा के जख्मों पर नमक छिड़केगा अनुज, माया को घर की नौकरानी बनाएगी बा

    Anupamaa Spoiler: अनुपमा के जख्मों पर नमक छिड़केगा अनुज, माया को घर की नौकरानी बनाएगी बा

    अनुपमा के आने वाले एपिसोड में बापूजी अनुज की अच्छे से क्लास लगाएंगे। वहीं बा शादी की रस्मों के नाम पर बरखा और माया को सबक सिखाएगी।

    Anupamaa Spoiler: अनुपमा के जख्मों पर नमक छिड़केगा अनुज, माया को घर की नौकरानी बनाएगी बा

    ऐसा कोई दिन नहीं जाता जब सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में ड्रामा न होता हो। शाह हाउस में किसी न किसी बात पर रोजाना ही लड़ाई होती है। इस समय अनुज के वापस आने से शाह परिवार में खलबली मची हुई है। सीरियल 'अनुपमा' में अब तक आपने देखा, माया अनुज के साथ सत्यनारायण की पूजा में बैठती है। अनुज और माया को साथ देखकर अनुपमा का दिल टूट जाता है। वहीं बरखा शादी की रस्में कपाड़िया हाउस में करने के लिए कहती है। माया अनुज को जबरदस्ती कपाड़िया हाउस ले जाने की कोशिश करती है। 

    हालांकि अनुज अपने पुराने घर जाने से इनकार कर देगा। इसी बीच सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में जमकर घमासान होने वाला है। सीरियल 'अनुपमा' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, बापूजी अनुज और माया की सारी बातें सुन लेंगे। बापूजी अनुज से पूछेंगे कि उसका माया से क्या रिश्ता है। बापूजी के सवाल सुनकर माया घबरा जाएगी। हालांकि अनुज बापूजी को कोई भी जवाब देने से इनकार कर देगा। 

    बापूजी से बात करने के बाद अनुज अनुपमा से मिलने जाएगा। अनुपमा भी अनुज का अपने कमरे में इंतजार करेगी। अनुज अनुपमा को बताएगा कि वो उसके लिए बहुत खुश है। अनुज कहेगा कि अनुपमा को अमेरिका जाना चाहिए। एक दिन अनुपमा अपने सपनों की उड़ान जरूर भरेगी। अनुज की बातें सुनकर अनुपमा इमोशनल हो जाएगी। अनुपमा मन ही मन अनुज के लिए एक कविता पढ़ेगी।

     इसी बीच माया अनुज के पास पहुंच जाएगी। माया अनुज और अनुपमा को आपस में बात नहीं करने देगी। वहीं बा शादी की रस्मों के नाम पर बरखा और माया से जमकर काम करवाने वाली है। अनुज से बात करने के बाद अनुपमा घर रवाना हो जाएगी। इसी बीच अनुज अनुपमा का रास्ता रोक लेगा। अनुज अनुपमा से वादा करेगा कि वो उसे सच बताएगा।

    अनुज अनुपमा को बताएगा कि किस तरह से माया ने उसे वापस आने से रोक दिया। पूरी कहानी सुनकर अनुपमा का दिल पिघल जाएगा। अनुपमा अनुज को अपने गले लगा लेगी। 

    Tags