Anupamaa Spoiler: नकुल को रंगे हाथ पकड़ेगी अनुपमा, अपनी सौतेली सास की एंट्री को बैन करेगी डिंपल
सीरियल अनुपमा के आने वाले एपिसोड में वनराज काव्या को वापस लाने का फैसला करने वाला है। वहीं डिंपल वनराज को ऐसा करने से रोकेगी।

सीरियल 'अनुपमा' में ऐसा कोई दिन नहीं होता जब लड़ाई न होता हो। इस समय भी शाह हाउस में जमकर बहसबाजी हो रही है। सीरियल 'अनुपमा' में अब तक आपने देखा, अनुपमा डिंपल और समर को घर से जाने के लिए कह देती है। डिंपल भी अनुपमा को तेवर दिखाते हुए जाने के लिए तैयार हो जाती है। हालांकि बरखा, डिंपल को घर में आने से मना कर देती है। बरखा कहती है कि डिंपल को शाह हाउस में ही रहना होगा। ऐसे में डिंपल को अनुपमा से माफी मांगनी पड़ जाती है। इसी बीच शाह हाउस में एक और बखेड़ा खड़ा होने वाला है।
सीरियल 'अनुपमा' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि तोषु अनुपमा से घर का बंटवारा करने के लिए कहेगा। बंटवारे की बात सुनकर अनुपमा भड़क जाएगी। अनुपमा तोषु की बात सुनकर भड़क जाएगी। अनुपमा तोषु से कहेगी कि पहले वो अपने लिए नौकरी तलाशे बाद में घर लेने की बात करे। अनुपमा समर और तोषु दोनों की बोलती बंद कर देगी।
दूसरी तरफ वनराज किंजल से उसके दिल का हाल जानने की कोशिश करेगा। परिवार के हाल देखकर वनराज को काव्या की याद आएगी। वनराज काव्या को वापस लाने का फैसला करेगा। हालांकि डिंपल वनराज को ऐसा नहीं करने देगी। डिंपल काव्या की एंट्री पर ही बैन लगा देगी। शाह हाउस में लड़ाई करके डिंपल अनुज के घर जाएगी।
अनुज के घर में बरखा डिंपल का स्वागत करेगी। डिंपल के साथ पाखी भी कपाड़िया हाउस पहुंच जाएगी। पाखी को देखकर बरखा और अधिक दोनों का दिमाग खराब हो जाएगा। वहीं गुरूमां को इस बात का डर सताने लग जाएगा कि कहीं अनुपमा अमेरिका जाने से इनकार न कर दे। नकुल ये बात जान जाएगा। नकुल मालती के कान भरने की कोशिश करेगा।
इसी बीच अनुपमा मालती के पास पहुंच जाएगी। अनुपमा नकुल के साथ डांस प्रैक्टिस करेगी। नकुल अनुपमा को डांस करते समय धक्का दे देगा। ऐसे में अनुपमा के पैर में चोट लग जाएगी। अनुज अनुपमा की सही समय पर मदद करेगा।