Anupamaa Spoiler: डिंपल के गुनेहगारों को सूली पर चढ़ाएगी अनुपमा? लीप से पहले आएगा अब तक का महाट्विस्ट

    सीरियल अनुपमा के आने वाले एपिसोड में अनुपमा कुछ ऐसा करने वाली है जिसकी वजह से डिंपल की जिंदगी पूरी तरह से बदल जाएगी। 

    Anupamaa Spoiler: डिंपल के गुनेहगारों को सूली पर चढ़ाएगी अनुपमा? लीप से पहले आएगा अब तक का महाट्विस्ट

    सीरियल 'अनुपमा' की रेटिंग इस समय डामाडोल चल रही है। मेकर्स को समझ नहीं आ रहा है कि सीरियल 'अनुपमा' की रेटिंग को कैसे बढ़ाया जाए। हाल ही में सीरियल 'अनुपमा' के मेकर्स ने लीप लाने का फैसला किया है। लीप आने से पहले सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में हंगामा मचा हुआ है। वहीं फैंस सीरियल 'अनुपमा' के ड्रामे से बोर हो चुके हैं। लोग दावा कर रहे हैं कि अब सीरियल 'अनुपमा' को बंद कर देना चाहिए। सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में अब तक आपने देखा, डिंपल पर 2 शराबी हमला कर देते हैं। 

    तपिश सही समय पर आकर डिंपल की जान बचाता है। इस दौरान डिंपल तपिश को गले लगा लेती है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है। डिंपल तपिश का नाम जुड़ते ही शाह हाउस में हंगामा मच जाता है। डिंपल तपिश का रिश्ता जल्द ही शाह परिवार के लिए मुसीबत बनने वाला है। सीरियल 'अनुपमा' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, बा डिंपल तपिश को खूब जलील करेगी। इस दौरान काव्या डिंपल तपिश की शादी करवाने की वकालत करेगी। 

    दूसरी तरफ डिंपल के मन में तपिश के लिए प्यार जागने लगेगा। एमएमएस का सारा इल्जाम तपिश अपने सिपर ले लेगा। डिंपल को परिवार के गुस्से से बचाने के लिए तपिश ऐसा करेगा। तपिश का प्यार देखकर डिंपल का दिल पिघल जाएगा। इसी बीच अनुज बा को डिंपल तपिश की शादी के लिए राजी कर लेगा। जल्द ही डिंपल तपिश की शादी करवा दी जाएगी। 

    मौका पाते ही मालती अनुज को भड़काने की कोशिश करेगी। मालती अनुज और अनुपमा को अलग करने की पूरी कोशिश करेगी। सीरियल 'अनुपमा' में जल्द ही अनुज और अनुपमा अलग हो जाएंगे। अनुज से अलग होते ही अनुपमा भी अमेरिका रवाना हो जाएगी। अमेरिका में अनुपमा एक नए सफर की शुरुआत करने वाली है। दूसरी तरफ अनुज मालती और छोटी अनु के साथ अकेला सड़ेगा। 

    Tags