Anupamaa Spoiler: यशदीप और अनुपमा का नैन मटक्का देखकर चिढ़ेगा अनुज, लेगा एक और गलत फैसला
सीरियल अनुपमा के आने वाले एपिसोड में आद्या की वजह से अनुज और अनुपमा के बीच एक और पंगा होने वाला है।
सीरियल 'अनुपमा' की कहानी की कहानी एक बार फिर से उलझने लग गई है। अनुज ने तोषु की बातों में आकर अनुपमा को गलत समझना शुरू कर दिया है। सीरियल 'अनुपमा' में अब तक आपने देखा, अनुपमा अपनी जान पर खेलकर आद्या को बचाती है। अनुज और श्रुति भी सही समय पर अनुपमा के पास पहुंच जाते हैं। आद्या होश में आते ही अनुपमा पर भड़क जाती है। अनुपमा भी आद्या को अच्छे से जलील करती है। अनुपमा कहती है कि आद्या हर समय उसकी बेइज्जती नहीं कर सकती। अनुपमा की बातें सुनकर आद्या चौंक जाती है।
इसी बीच सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में एक और ट्विस्ट आने वाला है। सीरियल 'अनुपमा' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, अनुपमा और अनुज की फिर से मुलाकात होगी। अनुज समझ जाएगा कि अनुपमा और आद्या के बीच कुछ हुआ है। आद्या अनुज को कोई भी बात नहीं बताएगी। वहीं श्रुति भी आद्या को लेकर काफी परेशान हो जाएगी। रास्ते में अनुज किसी से भी बात नहीं करेगा। वहीं आद्या के जाने के बाद अनुपमा खूब रोने वाली है।
अनुपमा यशदीप को बताएगी कि कैसे उसने आद्या की क्लास लगाई थी। अनुपमा फैसला करेगी कि वो आद्या से दूरी बनाकर रखेगी। वहीं यशदीप और उसका स्टाफ अनुपमा को शांत करने के लिए कहेगा। अनुज अनुपमा के करीब जाने का फैसला करेगा। अनुज अनुपमा के साथ एक मीटिंग करेगा जिसमें यशदीप और तोषु भी शामिल होंगे। अनुपमा और यशदीप की नजदीकियां देखकर अनुज को जलन होने वाली है।
अनुज को लगेगा कि यशदीप और अनुपमा के बीच कुछ चल रहा है। अनुज अनुपमा को एक बार फिर से एक्जीबिशन में शामिल होने का न्योता देगा। अनुपमा अनुज के प्रपोजल को हां बोल देगी। वहीं आद्या को बता चलेगा कि श्रुति के माता पिता घर आ रहे हैं। आद्या ये बात अनुज को बताएगी। अनुज को पता चलेगा कि श्रुति का परिवार शादी करवाने के लिए अमेरिका आ रहा है।