Anupamaa Spoiler: अपने हाथ से अपने प्यार का गला घोंटेगी अनुपमा, भीख मांगने पर भी नहीं देगी अनुज को माफी
सीरियल अनुपमा के आने वाले एपिसोड में अनुज अनुपमा से माफी मांगने वाला है। अनुज चाहकर भी अनुपमा को वापस हासिल नहीं कर पाएगा।

सीरियल 'अनुपमा' में इस समय जमकर हंगामा देखने को मिल रहा है। अनुज और अनुपमा साथ होकर भी साथ नहीं हैं। बरखा, माया और वनराज इस बात का फायदा उठा रहे हैं। सीरियल 'अनुपमा' में अब तक आपने देखा, अनुपमा के सामने माया अनुज पर हक जताती है। माया परिवार के बीच में बैठकर अनुज के नाम की मेहंदी लगवाती है। इतना ही नहीं माया तो अनुज के साथ रोमांस भी कर डालती है। वहीं वनराज और बरखा भी रंग जमाते हैं। अनुज अनुपमा से बात करने की कोशिश करता है। माया अनुज और अनुपमा को मिलने नहीं देती। इसी बीच सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में एक नया तूफान आने वाला है।
सीरियल 'अनुपमा' के आने वाले एपिसोड में शादी की रस्मों के दौरान समर अपनी बहन को बहुत मिस करने वाला है। समर के हाल देखकर डिंपल चिढ़ जाएगी। वहीं अनुपमा की भी बरखा और वनराज की चाल को नहीं समझ पाएगी। परिवार के लोग जमकर नाचेंगे। इस दौरान माया अनुज का जासूसी करेगी। वनराज भी अनुपमा के आगे पीछे घूमेगा।
अनुपमा अपने कमरे में खुद को संभालने की कोशिश करेगी। इस दौरान अनुपमा को पता चलेगा कि काव्या को उल्टी लगी हुई है। काव्या अनुपमा को बताएगी कि वो वनराज के बच्चे की मां बनने वाली है। ये बात सुनकर अनुपमा काव्या को अपने गले लगा लेगी। इस दौरान अनुपमा काव्या से अपने रिश्ते को एक और मौका देने के लिए कहेगी।