Anupamaa Spoiler: तोषु को उसकी औकात दिखाएगा अनुज, डिंपल के कान भरेगी काव्या
सीरियल अनुपमा के आने वाले एपिसोड में अनुपमा एक और नए चैलेंज का सामना करने वाली है।
सीरियल 'अनुपमा' की कहानी एक बार फिर से पुराने ट्रैक पर लौट रही है। अनुज के बाद अब वनराज भी अनुपमा का कून चूसने की तैयारी कर रहा है। जल्द ही वनराज अनुपमा के लिए नया सिरदर्द बन जाएगा। सीरियल 'अनुपमा' में अब तक आपने देखा, अनुपमा यशदीप के साथ उसकी दोस्त के पास जाती है। अनुपमा को पता चलता है कि यशदीप की दोस्त एक डांसर है। अनुपमा यशदीप की दोस्त के साथ डासं करती है। वहीं दिया अनुपमा को डांस टीचर के तौर पर काम करने का मौका देती है।
इस दौरान दिया यशदीप की जमकर टांग खींचती है। दिया समझ जाती है कि यशदीप अनुपमा को पसंद करने लग गया है। दूसरी तरफ अनुज अनुपमा से फोन पर बात करता है। तोषु भी अनुपमा और यशदीप से मीटिंग करने के लिए रवाना हो जाता है। इसी बीच सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में एक और तूफान आने वाला है। सीरियल 'अनुपमा' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, अनुज मिटिंग में अनुपमा को एक्जीबिशन में हिस्सा लेने के लिए कहेगा। इस बार तोषु भी अनुज की हां में हां मिलाने वाला है।
यशदीप भी अनुज के साथ डील करने के लिए राजी होजाएगा। हालांकि अनुपमा को यशदीप का फैसला पसंद नहीं आएगा। दूसरी तरफ वनराज अमेरिका के लिए रवाना हो जाएगा। बा भी वनराज के साथ अमेरिका जाएगी। यहां पर बा को अनुपमा की हरकतों के बारे में पता चलेगा। सबसे पहले बा अनुपमा से मिलने वाली है। जिसके बाद बा अनुपमा को जमकर जलील करेगी। वहीं आद्या के कहने पर श्रुति के माता पिता भी अमेरिका पहुंच जाएंगे। श्रुति के माता पिता जबरदस्ती अनुज की शादी पक्की कर देंगे। ये बात जानकर आद्या काफी खुश हो जाएगी।
आद्या अनुज के साथ जश्न मनाने वाली है। वहीं अनुपमा बा को नजरअंदाज करके डांस टीचर के तौर पर काम करना शुरू कर देगी। बा को अनुपमा का हवा में उड़ना पसंद नहीं आएगा।