Anupamaa Spoiler: अनुज को सबक सिखाकर माया की नींद हराम करेगी अनुपमा, वनराज मचाएगा तांडव

    सीरियल अनुपमा के आने वाले एपिसोड में अनुज और अनुपमा एक दूसरे को आखिरी विदाई देने वाले हैं। वहीं अनुज और अनुपमा को साथ देखकर माया और वनराज की सांस अटक जाएगी।   

    Anupamaa Spoiler: अनुज को सबक सिखाकर माया की नींद हराम करेगी अनुपमा, वनराज मचाएगा तांडव

    सीरियल 'अनुपमा' में बीते एक हफ्ते से अनुज और अनुपमा बात करने की कोशिश कर रहे हैं। एक हफ्ता बीत जाने के बाद भी अनुज और अनुपमा की बातें खत्म नहीं हुई हैं। अब तो फैंस भी अनुज और अनुपमा के ड्रामे के खत्म होने का इंतजार कर रहे हैं। सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में अब तक आपने देखा, अनुज अनुपमा के आगे मापी की भीख मांगता है। अनुज बताता है कि किस वजह से वो अनुपमा के पास नहीं लौटा। अनुपमा भी अनुज के सामने प्यार का इजहार करती है। 

    हालांकि अनुपमा अनुज के पास वापस लौटने से इनकार कर देती है। अनुपमा फैसला करती है कि वो अमेरिका जाएगी। अनुपमा का ये फैसला अनुज का दिल तोड़ने वाला है। सीरियल 'अनुपमा' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे अनुज और अनुपमा घर जाने के लिए रवाना हो जाते हैं। अनुपज अनुपमा के फैसले में उसका साथ देने का फैसला करता है।  

    अनुज अनुपमा के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताने की कोशिश करेगा। अनुज अनुपमा के साथ आइसक्रीम खाने की जिद करेगा। अनुपमा भी अनुज के साथ रहने के लिए धीरे धीरे आइसक्रीम खाएगी। इस दौरान अनुज और अनुपमा अपना गुस्सा भुलाकर दिल की बात करेंगे। अनुज बताएगा कि किस तरह से वो अमेरिका में चांद देखकर अनुपमा को याद किया करता था।

    अनुपमा भी अनुज के साथ चांद की बातें करेगी। इस दौरान अनुज और अनुपमा खूब हसेंगे। अनुपमा अनुज को जिंदगी में आने के लिए धन्यवाद कहेगी। अनुपमा कहेगी कि अनुज ने एक दादी की जिंदगी को प्यार से भर दिया। अनुपमा दावा करेगी कि अनुज के साथ बिताया हर लम्हा उसके लिए बहुत कीमती है। दूसरी तरफ माया अनुज का इंतजार करेगी। 

    अनुपमा और अनुज के गायब होते ही माया का पारा सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा। ऐसे में माया का झगड़ा वनराज के साथ हो जाएगा। वनराज भी गुस्से में माया की खूब लताड़ लगाएगा। इसी बीच अनुज और अनुपमा घर वापस आ जाएंगे। 

    Tags