Anupamaa Spoiler: बा के कंधे पर रखकर बंदूक चलाएगी मालती, जागेगा वनराज के अंदर का शैतान
सीरियल अनुपमा के आने वाले एपिसोड में मालती अनुपमा का जीना हराम करने वाली है। वहीं वनराज का पारा भी सातवें आसमान पर पहुंचने वाला है।
सीरियल 'अनुपमा' की कहानी समय के साथ और भी बोरिंग होती चली जा रही है। फैंस को डिंपल का नया लव एंगल जरा भी पसंद नहीं आ रहा है। लोगों का कहना है कि समर की मौत के बाद डिंपल के कदम डगमगाने लगे हैं। सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में अब तक आपने देखा,पाखी दावा करती है कि डिंपल और तपिश के बीच चक्कर चल रहा है। पाखी सबके सामने डिंपल और तपिश की पोल खोल देती है। ये बात जानकर वनराज का पारा चढ़ जाता है। मौका मिलते ही वनराज डिंपल और तपिश को खूब जलील करता है।
वनराज दावा करता है कि वो तपिश को अपने घर की दहलीज पर भी नहीं आने देगा। इसी बीच डिंपल और तपिश की लव स्टोरी में एक नया एंगल आने वाला है। सीरियल 'अनुपमा' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, वनराज डिंपल और तपिश की शादी को रोकने की कोशिश करेगा। अपने घर की इज्जत बचाने के लिए वनराज पुराना इंसान बन जाएगा। हालांकि अनुपमा अपने आगे वनराज की एक नहीं चलने देगी।
अनुपमा वनराज को डिंपल और तपिश की शादी में दखल नहीं देने देगी। अनुपमा ऐलान करेगी कि डिंपल और तपिश को भी खुश रहने का हक है। जल्द ही डिंपल और तपिश की शादी हो जाएगी। दूसरी तरफ मालती घर के बिजली के बिल को लेकर तमाशा खड़ा करेगी। बरखा इस काम में मालती की मदद करेगी। मालती की हरकतें देखकर अनुपमा चिढ़ जाएगी।
अकेले में अनुपमा मालती को संभलकर रहने के लिए कहेगी। ऐसे में मालती दावा करेगी कि कोई भी उसे रोक नहीं सकता। वहीं वनराज भी अनुपमा का साथ देगा। ये बात जानकर मालती चिढ़ जाएगी। अनुपमा और अनुज को अलग करने के लिए मालती बिसात बिछाएगी। इस बार अनुपमा और अनुज दोनों ही मालती के जाल में फंस जाएंगे। अनुज और अनुपमा के अलग होते ही अनुपमा की कहानी में 5 साल लंबा लीप आ जाएगा।