Anupamaa Spoiler: अपनी सगी मां से टकराएगा अनुज, बा के आगे नाक रगड़ेगी डिंपल की मां
सीरियल अनुपमा के आने वाले एपिसोड में डिंपल की मां समर की शादी में जमकर नौंटकी करेगी। ऐसे में बा डिंपल को जमकर ताने मारेगी।
सीरियल 'अनुपमा' में बीते 15 दिनों से समर की शादी चल रही है। समर की शादी में भी शाह परिवार जमकर नौटंकी कर रहा है। सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में अब तक आपने देखा, अनुज शादी में अनुपमा का शान से स्वागत करता है। बरखा और माया अनुज और अनुपमा को साथ देखकर चिढ़ जाती हैं। माया अनुपमा के कान भरने की कोशिश करती है। ऐसे में अनुपमा माया को करारा जवाब देती है। शादी की रस्मों के दौरान डिंपल अपनी मां को मिस करेगी। इसी बीच सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में एक नया ड्रामा होने वाला है।
सीरियल 'अनुपमा' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, शादी के मंडप में जाने से पहले बरखा डिंपल के कान भरने वाली है। शादी की रस्मों के बीच अनुपमा की मां और बा के बीच बहस होने वाली है। अनुपमा की मां दावा करेगी कि बा किसी भी अच्छे काम में खुश नहीं होती। ऐसे में बा भी अनुपमा की मां को जमकर खरीखोटी सुनाएगी। इसी बीच बा एक औरत से टकरा जाएगी। बा को लगेगा है कि ये औरत चोर है।
परिवार के लोग बा के पास पहुंच जाएंगे। डिंपल इस औरत के चेहरे से घूंघट हटाएगी। अपनी मां को देखते ही डिंपल रोना शुरू कर देगी। डिंपल की मां उसे शगुन की चुनरी देगी। डिंपल की मां को देखकर बा का पारा चढ़ जाएगा। बा डिंपल की मां को भली औरत बताएगी। बा कहेगी कि मां को डिंपल को भी कुछ सिखाना चाहिए। वहीं अनुपमा डिंपल की मां का स्वागत करेगी।
मां के सामने डिंपल सात फेरे लेगी। शादी की रस्मों के बीच गुरूमां अनुपमा के घर जा पहुंचेगी। यहां पर अनुपमा बड़ी ही सान से पूरे परिवार को गुरूमां से मिलवाने वाली है। अनुपमा सबको बताएगी कि गुरूमां की वजह से उसका अपना पूरा होने वाला है। इसी बीच गुरूमां अनुज से टकरा जाएगी। गुरूमां को देखकर अनुज को अजीब सा एहसास होगा। अनुपमा अनुज को गुरूमां से मिलवाएगी।