Anupamaa Spoiler: जमाने के सामने अनुपमा को अपना उत्तराधिकारी बनाएगी मालती, नकुल के पैरों तले खिसकेगी जमीन

    सीरियल अनुपमा के आने वाले एपिसोड में मालती अनुपमा को लेकर एक बड़ा ऐलान करने वाली है। ऐसा करके मालती अनुपमा के लिए एक नई मुसीबत खड़ी कर देगी। 

    image

    सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में इस समय काफी हेरफेर देखने को मिल रहे हैं। समर की शादी में जमकर ड्रामा हो रहा है। जहां एक तरफ डिंपल, माया और बरखा ने अपनी जोड़ी बना ली है। वहीं अनुज और अनुपमा के बीच की गलतफहमियां भी दूर हो चुकी हैं। सीरियल 'अनुपमा' में अब तक आपने देखा, अनुपमा और बा पहली बार डिंपल की मां से मिलते हैं। डिंपल की मां अपनी बेटी को देखकर रोना शुरू कर देती है। ऐसे में अनुपमा मामले को संभालती है। अनुपमा ऐलान करती है कि डिंपल का कन्यादान उसकी मां ही करेगी। इसी बीच सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में एक और ड्रामा होने वाला है। 

    सीरियल 'अनुपमा' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, अनुपमा के कहने पर डिंपल की मां उसका कन्यादान करेगी। वहीं समर भी शादी की रस्मों में शामिल होगा। इस दौरान समर शादी की रस्मों के साथ छेड़छाड़ करेगा। समर रस्मों के दौरान अपनी मां को पैर छूने से मना कर देगा। समर की मनमानी देखकर बा चिढ़ जाएगी। दूसरी तरफ अनुपमा गुरूमां के आने का इंतजार करेगी। 

    डिंपल की डोली उठने से पहले गुरूमां अनुपमा के पास पहुंच जाएगी। यहां पर मालती की मुलाकात अनुज से होगी। अनुज को देखकर मालती को अजीब लगेगा। अनुज भी मालती को देखकर अपनापन महसूस करेगा। अनुपमा मालती को देखकर काफी खुश हो जाएगी। अनुपमा पूरे परिवार को मालती से मिलवाएगी। मालती समर की शादी में शामिल होगी। 

    शादी खत्म होते ही मालती ऐलान करेगी कि अनुपमा उसकी उत्तराधिकारी बनेगी। ये बात सुनकर अनुपमा खुशी के मारे झूम उठेगी। वहीं ये बात नकुल हजम नहीं कर पाएगा। नकुल अनुपमा को अपने रस्ते से हटाने का फैसला करेगा। हालांकि नकुल मालती के सामने अपना गुस्सा जाहिर नहीं करेगा। अनुपमा को आगे बढ़ते देखकर बरखा और वनराज को भी मिर्ची लगेगी। हालांकि इस बार ये दोनों भी कुछ नहीं कर पाएंगे। मालती की वजह से अनुज और अनुपमा हमेशा के लिए अलग हो जाएंगे। 

    Tags