Anupamaa Spoiler Alert: अनुपमा और अनुज को रंगे हाथों पकड़ लेगी श्रुति, यशदीप से होगी एक्ट्रेस की शादी

    अनुपमा और अनुज की प्राइवेट मीटिंग के बीच होगी श्रुति की एंट्री, खुल जायेगा पिछली जिंदगी का राज 

    Anupamaa Spoiler Alert: अनुपमा और अनुज को रंगे हाथों पकड़ लेगी श्रुति, यशदीप से होगी एक्ट्रेस की शादी

    टीवी सीरियल अनुपमा में अनुज के साथ आमना-सामना होने के बाद कहानी बदल गई है। अनुज अब अपनी जिंदगी में अनुपमा को चाहता है। लेकिन छोटी अनु उर्फ़ आध्या पिता को अपनी ही माँ से दूर कर श्रुति से उनकी शादी के पीछे पड़ी है। वहीं शाह हाउस में डिंपी ने घर की जिम्मेदारियों के साथ एक बार फिर से अपनी डांस अकैडेमी शुरू कर ली है। आगे टीटू और डिंपी की लव स्टोरी भी कहानी को आगे बढ़ा सकती है।

    तो अब बात करते हैं आने वाले एपिसोड के बारे में। आप देखेंगे कि यश्दीप अनुपमा को समझाते हैं कि उन्हें किसी भी रिश्ते को खुला नहीं छोड़ना चाहिए। हर किरदार क्लोजर के बाद ही जिंदगी में आगे बढ़ पाता है। अपने बॉस की बात सुनने और समझने के बाद अनुपमा, अनुज को फोन लगा कर मिलने के लिए बुलाएगी। अपनी अनु का फोन देखने के बाद अनुज ख़ुशी से मिलने के लिए राजी हो जायेगा। लेकिन यहां आध्या पिता की मुसीबतें बढ़ा देती है जब वो पूरा दिन श्रुति के साथ रहने और उसे घुमाने का वादा ले लेती है। अब आगे आप देखेंगे कि अनुज, श्रुति को बीच में छोड़ कर अनुपमा से मिलने जायेंगे। लेकिन हैरानी तब होगी जब इसी मीटिंग स्पॉट पर श्रुति भी आ आ जाएगी और दोनों को साथ में पकड़ लेगी।

    दूसरी तरफ डिंपल ने टीटू के समझाने के बाद अपनी डांस अकैडमी फिर से शुरू कर ली है। डिंपी हौसला बढ़ाने के लिए टीटू का थैंक्यू करती है। दूसरी तरफ काव्या, वनराज को समझाती है कि वो डिंपी की शादी किसी से भी नहीं कर कर सकते और कोई भी शाह परिवार का घर जमाई नहीं बन सकता। टीटू ही डिंपी के लिए यही विकल्प है। अब वनराज, काव्या की बात मानेगा या खुद अपनी मन-मानी कर उसकी खुशियों का गला घोट देगा। ये नए एपिसोड में पता चलने वाला है।

    वैसे फैंस थ्योरी की माने तो आने वाले एपिसोड में दिखाया जायेगा कि यशदीप, अनुपमा को अपनी पत्नी बनाना चाहता है। और अनु भी अनुज से और श्रुति की शादी के लिए ये फैसला ले लेगी। लेकिन अंत में आध्या की आंखे खुलेंगी और उसे अहसास होगा कि उसने अपने पिता की जिंदगी ख़राब कर दी है। ऐसे में वो वापस अनुपमा को अपनी जिंदगी में लौटने के लिए कहेगी।

    Tags