Anupamaa: अनुज को नजरअंदाज कर लेक्चर देना शुरू करेगी अनुपमा, वनराज से फिर छिड़ेगी जंग

    बा के कान भरने के बाद वनराज किंजल को समझाने के लिए कपाड़िया हाउस पहुंच जाता है। लेकिन वहां पर अनुपमा के साथ बा और वनराज की तीखी बहस हो जाती है। 

    Anupamaa: अनुज को नजरअंदाज कर लेक्चर देना शुरू करेगी अनुपमा, वनराज से फिर छिड़ेगी जंग

    सीरियल अनुपमा की कहानी में इस वक्त काफी कुछ होता हुआ दिखाई दे रहा है। तोषू नशे की हालत में कपाड़िया हाउस पहुंच गया था और अनुपमा को अपमानित करने लगा। इससे गुस्से में आकर अनुज ने तोषू को लेकर खुब खरी खोटी सुनाई। लेकिन अब सीरियल की कहानी में एक बड़ा और नया मोड़ आने वाला है। 

    तोषू को अपने घर लाने के बाद वनराज को किंजल की परवाह करता हुआ दिखाई देगा। बा वनराज से कहेगी कि वो किंजल को वापस अपने घर ले आएं। बा कहेगी कि किंजल को समझाए कि वो वापस अपने घर आ जाए। बा कहती है कि अभी तो तोषू के बारे में हमें पता लग गया लेकिन ऐसा ना हो कि अगली बार वो कुछ ऐसा-वैसा कर बैठा तो उसका जिम्मेदार आखिर कौन होगा? क्या किंजल ये सब सह पाएगी। बा वनराज को कहेगी कि कैसे भी करके वो किंजल को घर वापस लें आए बाकि सबकुछ ठाकुर जी पर छोड़ दें। 

    शाह हाउस से जैसे ही अनुज और परी स्कूल में प्रिंसिपल से मिलने के लिए निकलते हैं। उसके तुरंत बाद वनराज अपनी गाड़ी लेकर कपाड़िया हाउस पहुंच जाता है। वनराज के साथ बा भी वहां पहुंच जाती है। अनुपमा इसके बारे में अनुज को बता देती है। वनराज किंजल से कहता है कि वो तोषू को माफ नहीं करें लेकिन घर चलें। यहां पर उसकी मदद करने के लिए केवल अनुपमा है लेकिन वहां पर सब उसकी मदद करेंगे। वो किंजल को ये भी समझता है कि वैसे भी अनुपमा के ऊपर पहले से कई ज्यादा बोझ है। ऐसे में अनुपमा को और परेशान नहीं किया जा सकता है। बा किंजल से कहेगी कि वो एक बार तोषू को मौका दें यदि वो नहीं सुधरता तो कोई फैसला लें। अनुपमा को अपने साथ बीती हुई चीजें याद आ जाती है और वो किंजल के मामले में बीच में बोल पड़ती है। वो अनुज की बात को नजरअंदाज कर देती है। इसके बाद अनुपमा वनराज और बा के बीच तीखी बहस होती है। 

    Tags