अनुपमा स्पॉइलर: अनुज ने अनुपमा के साथ एक छत के नीचे रहने से कर दिया इनकार, बीवी से हो जाएगी नफरत
छोटी के जाने के बाद बदल गया अनुज, अनुपमा से करेगा नफरत

टीवी सीरियल अनुपमा में कितने ही हफ़्तों से माया का एपिसोड दिखाया जा रहा था। माया अपनी चालाकी से अनुज और अनुपमा को धोखा देते हुए छोटी अनु को अपने साथ लेकर चली गई है। लेकिन अनुपमा के कहने पर माया बेटी कप परिवार से मिलवाने वापस लाइ थी। उसने अनुपमा पर तंज कसते हुए कहा कि उसकी बेटी को आधी माँ का प्यार नहीं मिलना चाहिए। क्योंकि अनुपमा का आधा वक़्त तो शाह हाउस में अपने सगे तीनों बच्चों के साथ गुजरता है। ये सुनने के बाद अनुपमा की बोलती बंद हो जाती है और वो छोटी अनु की बेहतरी के लिए उसे देवकी बन जाने देती है। अनुज और अनुपमा रोते बिलकते हुए बेटी को माया की गाड़ी तक विदा करते हैं। बेटी के जाने के बाद अनुज टूट गया है। लेकिन कहानी में तगड़ा ट्विस्ट है जो अनुज-अनुपमा को दूर कर देगा।
आने वाले एपिसोड में दिखाया जायेगा कि अनुज, अनुपमा को छोटी अनु के जाने का जिम्मेदार मानेगा। उससे नफरत करने लगेगा और अलग रहना शुरू कर देगा। अनुपमा, अनुज का ये रूप देख कर हैरान हो जाएगी। वो समझ नहीं पायेगी कि कल टक जिसे इतना प्यार था वो उससे नफरत और इतनी चिढ़ कैसे रख सकता है।
आने वाले एपिसोड में ये भी दिखाया जायेगा कि माया का पति संपत शो में एंट्री लेने वाला है। संपत वही है जिसके साथ अनुज की बहस हुई थी। संपत बताएगा कि माया कितनी चालाकी से छोटी अनु को अपने साथ ले गई है और उसका पास्ट क्या है। इसके बाद अनुपमा, अनुज को खुश करने के लिए छोटी अनु को वापस लाने के लिए जंग लड़ेगी।-