अनुपमा स्पॉइलर: बेटी छोटी को परिवार से दूर भेजेगा अनुज, काव्या ने अनुपमा को दी रिश्ता बचाने की सीख
अनुपमा का दिल टूटने वाला है, अनुज बना लेगा दूरियां
टीवी के टॉप सीरियल अनुपमा में लीड एक्टर्स के रिश्तों में दरार आनी शुरू हो गई है। अनुज और अनुपमा के बीच आई दूरियों की वजह शाह परिवार की जिम्मेदारियां हैं जिससे इनका रिश्ता हर दिन कमजोर होता जा रहा है। पिछले दिनों दिखाया गया था कि कैसे बा, परी और परिवार की जिम्मेदारियों के बीच अनुपमा अपनी बेटी छोटी अनु को वक्त ही नहीं दे पा रही थीं। बात इतनी बढ़ गई थी कि अनुज को बा को ही चेतवानी देनी पड़ी। अब नए एपिसोड में अनुज, अनुपमा से नाराज नज़र आता है और अपनी बेटी छोटी अनु को अपने से दूर भेजने में लग जाता है।
दरअसल, अनुपमा के नए एपिसोड में छोटी अनु को उनके दोस्त की तरफ से फार्म हाउस में होने वाली पार्टी में बुलाया जाता है। छोटी जाना चाहती है लेकिन अनुपमा में उसे रोकना चाहती है। अनुपमा नहीं चाहती कि छोटी वहां अकेली जाये। लेकिन अनुज अपने आगे किसी की नहीं सुनता और बेटी को अकेले ही फार्म हाउस जाने की परमिशन दे देता। अनुपमा समझाती है कि वहां इतने दिनों तक उसकी देख रेख करने वाला कोई नहीं होगा। अनुज कहता है कि वो अपनी बेटी को इस लड़ाई झगड़े वाले घर से दूर रखना चाहता है।
आज के एपिसोड ये भी दिखाया जायेगा कि अनुज, अनुपमा के हाथ का खाना भी नहीं खायेगा। इस बीच उन्हें काव्या से सीख मिलेगी कि परिवार का मतलब तभी है जब पति-पत्नी का रिश्ता मजबूत है। अगर वो ही नहीं मज़बूत तो किसी और रिश्ते का कोई मतलब नहीं है। अब इसी सीख के साथ अनुपमा अपने और अनुज के रिलेशन को ठीक करने की कोशिश करेगी।