Anupamaa: अनुपमा के गिरफ्तार होने पर पुलिसवालों पर भड़केगा अनुज, किंजल को होगा तोषू पर शक

    सीरियल अनुपमा के अंदर काफी कुछ होता हुआ दिखाई देने वाला है। जेल जाने के बाद बेचारी अनुपमा की हालत खराब हो जाएगी। वहीं, तोषू की हरकत किंजल को करेगी परेशान।

    Anupamaa: अनुपमा के गिरफ्तार होने पर पुलिसवालों पर भड़केगा अनुज, किंजल को होगा तोषू पर शक

    सीरियल अनुपमा के अंदर काफी कुछ होता हुआ दिखाई देने वाला है। सीरियल अनुपमा के अंदर एक से बढ़कर एक मुसीबत बढ़ती ही चली जा रही है। सीरियल के अंदर अनुपमा फिर से एक बड़ी मुसीबत में पड़ने वाली है। सीरियल अनुपमा के आगे के एपिसोड में बेचारी अनुपमा को पुलिस पकड़कर जेल ले जाएगी। अनुपमा गिरगिराएगी लेकिन पुलिस उनकी एक भी नहीं सुनेगी। पुलिस बुरी तरह से रोते हुए दिखाई देगी। वो बार-बार पुलिसवालों से खुद को छोड़ने और अपने बेकसुर होने की बात कहती हुई दिखाई देगी। इस दौरान जब किंजल तोषू को बताएगी कि उसकी बेटी उसके ही दोस्त के घर पर रुकी है। ये सुनकर वो हैरान हो जाएगा।

    तोषू खुब रोएगा और कहेगा कि मैंने डर के चक्कर में वो नेकलेस पर्सर में डाला था। कहीं परी को कुछ न हो जाए उल्टा मां मेरी वजह से फंस गई है। मैं पुलिस को सच बताने जाऊंगा तो वो बिल्कुल भी नहीं सुनेगी। इसके बाद अनुज और यशदीप दोनों अनुपमा को छुड़ाने पुलिस स्टेशन जाएंगे। वहां, जेल की सलाओं के पीछे खुद को देख अनुपमा बुरी तरह से रोएगी और घबराएगी। अनुज पुलिस वालों को समझाने की कोशिश करेंगे। यशदीप कहेगा कि हमें बस थोड़ी देर के लिए मिलने दें। पुलिसवाले मना कर देंगे तो अनुज उन्हीं पर भड़क जाएंगे। पुलिस वाले अनुज को गुस्से में बाहर निकाल देंगे। 

    किंजल को होगा तोषू पर शक

    यशदीप पुलिसवालों से माफी मांगेगा। साथ ही अनुज को समझाएगा कि वो ये सब चीजें न करें। ऐसा करके हम अनुपमा की मुसीबत बड़ा रहे हैं। अनुज पुलिसवालों से माफी मांगेगा। वहीं, बा और किंजल समेत बाकी घरवाले अनुपमा को लेकर परेशान होंगे। बा और वनराज को किंजल कहेगी कि उन्होंने काफी बुरा वक्त देखा है, लेकिन वो चोरी नहीं कर सकती है। तोषू ये सारी बातें सुनकर परेशान हो जाएगा। किंजल तोषू से पूछेगी कि ज्वेलरी समझाने की जिम्मेदारी तुम्हारी थी ना तो तुमने कुछ नोटिस किया था? तोषू की बर्ताव को देखकर किंजल समझ जाएगी कि कुछ तो गड़बड़ है। अब देखना ये होगा कि अनुपमा कैसे इस मुसीबत से निकलती है।

    Tags