Anupamaa Spoiler: मदर इंडिया बन अनुपमा अपने पल्लू से बांध कर तोषु को भेजेगी जेल, वनराज बनेगा नई मुसीबत

    अनुपमा को लगने वाला है श्रुति और अनुज की शादी का सदमा, आद्या बनेगी बड़ी मुसीबत 

    Anupamaa Spoiler: मदर इंडिया बन अनुपमा अपने पल्लू से बांध कर तोषु को भेजेगी जेल, वनराज बनेगा नई मुसीबत

    टीवी सीरियल अनुपमा में इस समय शाह और कपाड़िया परिवार तोषु की वजह से परेशान चल रहा है। बात इतनी बढ़ गई थी कि बच्चों समेत शाह परिवार अमेरिका में है और अब होली के जश्न में डूबा हुआ है। वहीं तोषु की गलती की सजा किंजल और परी को भुगतनी पड़ रही है। ऐसे में अनुपमा ने खुद से वादा किया था कि वो खुद तोषु को जेल पहुंचा कर उसकी गलती को सुधारेगी।

    अब नए एपिसोड में जो आपको देखने के लिए मिलने वाला है वैसा कुछ सालों पहले फिल्म मदर इंडिया में नरगिस ने अपने बेटे बिरजु संग किया था। हालांकि, यहां अनुपमा बेटे तोषु पर गोली नहीं चला रही है बल्कि उसे अपने पल्लू से बांध कर जेल भेजने वाली है। ये एपिसोड मज़ेदार होने वाला है। क्योंकि, एक बार फिर अनुपमा अपनी जिंदगी छोड़ कर शाह परिवार के लोगों की गलतियों को ठीक करने वाली है।

    पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि अनुज अपनी मंगेतर श्रुति के साथ अनुपमा और पूरे शाह परिवार के साथ होली मनाते दिखेंगे। भांग के नशे में श्रुति एक बार फिर अपने प्यार का इज़हार करगी और अनुज के लगे लग जाएगी। ये देख कर अनुपमा अपने गम में डूब जाती है और स्वीकार कर लेती है कि अनुज उसकी जिंदगी से जा चुका है। तभी ध्यान एक ढोल बजाने वाले शख्स पर जाता है। चेहरे पर रंग लगाए अपनी पहचान छुपाने वाला ये शख्स कोई और नहीं बल्कि तोषु है। अनुपमा अपने बेटे को पहचानने में गलती नहीं करती। और सबके सामने उसके मुंह पर पानी दे मारती है। सभी हैरान होते हैं कि तोषु होली के जश्न का हिस्सा बना है।

    अनुपमा बेटे तोषु के दोनों हाथों से पकड़ उसे अपने पल्लू से बांध देती है और सीधे पुलिस स्टेशन ले जाएगी। इस दौरान वनराज अनुपमा को रोकने की कोशिश करेगा। लेकिन अनुपमा ने ठान लिया है कि तोषु को अपने पापों की सजा खुद ही भुगतनी होगी।

    नये ट्रैक में अनुज और श्रुति की शादी की तैयारियां शुरू हो सकती हैं। आद्या किसी भी कीमत पर दोनों की शादी करवाना चाहती है जिससे अनुपमा उनकी जिंदगी से दूर हो जाये। लेकिन शो में आने वाला नया ट्विस्ट कहानी को बदलने वाला है।

    Tags