Anupamaa: बा के चलते छोटी अनु संग परफॉर्मेंस नहीं कर पाएगी अनुपमा, अनुज के गुस्से का चढ़ेगा पारा

    सीरियल अनुपमा में अनुज का पारा हाई होता हुआ दिखाई देगा। क्योंकि अनुपमा अपनी छोटी अनु के साथ परफॉर्मेंस करने के लिए नहीं पहुंच पाएगी। बा की वजह से उसका घर टूट जाएगा।

    Anupamaa: बा के चलते छोटी अनु संग परफॉर्मेंस नहीं कर पाएगी अनुपमा, अनुज के गुस्से का चढ़ेगा पारा

    सीरियल अनुपमा की कहानी में बा, बापू जी, समर, तोषू औऱ परी कपाड़िया हाउस में रहते हुए इस वक्त दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में बा और अनुपमा के बीच ड्रामा होना तो बनता ही है। सीरियल के अंदर आज जो एपिसोड दिखाया जाएगा उसमे अनुपमा स्कूल की बाकी मांओं के साथ डांस प्रैक्टिस घर पर ही करती हुई नजर आएगी। इस बात से बा बुरी तरह से चिढ़ जाएगी। वो कहेगी कि अनुपमा को दुनियाभर के लोगों के लिए टाइम है, लेकिन अपनी पोती के लिए नहीं। ये बात सुनते ही अंकुश बा से कहेगा कि वो और बरखा ये गलती कर चुके है। श्राप अनुपमा और अनुज को नहीं लगता बल्कि देने वाले को लग जाता है। 

    इसके बाद जब सभी लोग छोटी अनु के स्कूल फंक्शन के लिए निकल रहे होते है। उसी बा अपना ड्रामा शुरू कर देती है। वो अनुपमा को जाने से पहले खाना बनाने के लिए कहती है। बरखा बा को समझाती भी है कि वो लेट हो जाएगी लेकिन अनुपमा बा का खाना बनाने के लिए रूक जाती है। सभी लोग स्कूल पहुंच जाते हैं सिवाए अनुपमा के। छोटी अनु को ये पता लगता है कि उसकी मां वहां नहीं होती। ये जानकर वो परेशान हो जाती है और कहती है कि अगर अनुपमा टाइम पर नहीं पहुंची तो उसे डिस्कोलिफाई कर दिया जाएगा। 

    अनुपमा चढ़ाएगा अनुज के गुस्से का पारा

    अनुज पर स्कूल पहुंचता है तो उसे पता चलता है कि अनुपमा तो यहां पर पहुंची ही नहीं। उसे ये बात बहुत बुरी लगती है। अनुपमा जैसे ही घर से निकलने वाली होती है बा परी को उसे संभालने के लिए दे देती है। अनुपमा घर से निकल जाती है। छोटी अनु रोने लग जाती है और वो कहती है फिर से मां ने अपना वादा तोड़ दिया है। अनुज जैसे-तैसे बात को संभाल लेता है कि अनुपमा तय वक्त पर नहीं पहुंच पाती। अब सीरियल के कल के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि जैसे ही सभी लोग जाने वाले होंगे तभी अनुपमा सभी से थोड़ा सा वक्त अपनी बेटी के साथ परफॉर्मेंस करने के लिए मांगेगी, जिसके बाद वो डांस तो करेगी लेकिन पहला इनाम किसी और को मिल जाएगा। अनुज इस बात से बहुत गुस्सा होगा और वो अनुपमा का हाथ तक छोड़ देगा। 

    Tags