Anupamaa Spoiler: वनराज को उसकी औकात याद दिलाएगी बरखा, प्रॉपर्टी के कागज को देख चौंक उठेगी अनुपमा
सीरियल अनुपमा की कहानी में काफी सारी चीजें होती दिखाई दे रही है। बरखा जहां अपनी चाल में सफल हो जाएगी। वहीं, अनुज को कृष्ण बनाकर जन्माष्टमी में लेकर आएगी अनुपमा।
![Anupamaa Spoiler: वनराज को उसकी औकात याद दिलाएगी बरखा, प्रॉपर्टी के कागज को देख चौंक उठेगी अनुपमा Anupamaa Spoiler: वनराज को उसकी औकात याद दिलाएगी बरखा, प्रॉपर्टी के कागज को देख चौंक उठेगी अनुपमा](https://imagesv2.desimartini.com/images/202208/anupamaa-serial-1661160591.jpeg?width=800&quality=50&impolicy=dm-20210112)
सीरियल अनुपमा की कहानी में काफी कुछ बदलता हुआ दिखाई दे रहा है। सीरियल में जब से अनुज का एक्सीडेंट हुआ है तब से अनुपमा की जिदंगी पूरी तरह से बदल गई है। जहां अनुपमा दिन रात अनुज के ठीक होने की दुआ कर रही है। वहीं, बरखा अपनी प्लानिंग करने में लगी हुई है। वो अपने नाम सारी प्रॉपर्टी करना चाहती है। सीरियल के आने वाले एपिसोड में अब एक बड़ा ट्विस्ट दिखाई देने वाला है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे।
सीरियल अनुपमा के आने वाले एपिसोड में अनुज की तबियत अचानक से बिगड़ जाएगी। अनुपमा जल्दी से डॉक्टर को बुलाएगी। डॉक्टर फिर अनुपमा को बताएंगे कि अनुज अब ठीक हो रहा है। इसके बाद अनुपमा धुमधाम से जन्माष्टमी की तैयारी में जुट जाएगी। अनुज अनुपमा को कृष्ण बनाएगी। इतना ही नहीं छोटी अनु भी कृष्ण बनेगी।
सीरियल के अंदर शाह और कपाड़िया परिवार एक साथ मिलकर जन्माष्टमी सेलिब्रेट करेगा। अनुपमा बापू जी को जन्माष्टमी की भी बधाई देगी। दूसरी तरफ वनराज अनुपमा का इंतजार करेगा। वनराज इस बात का भी जिक्र करेगा कि वो एक बार अनुज को देखना चाहता है। वनराज जिस तरह से व्यवहार करेगा उसे देखकर काव्या परेशान हो जाएगी।
वहीं, बरखा का दिमाग इस बार भी कुछ गलत काम करने की सोचेगा। बरखा अनुपमा की प्रॉपर्टी हड़पाने का प्लानिंग करेगी। अनुपमा सीरियल में राधा बनकर जन्माष्टमी की रौनक बढ़ाएगी। वनराज जिस वक्त अनुज से मिलेगा तो माफी मांगेगा। वनराज को देखकर बरखा भड़क जाएगी। बरखा वनराज की खूब बेज्जती करेगी। बरखा फिर प्रॉपर्टी के पेपर्स अनुपमा को थमा देगी। अनुपमा को ये पता चल जाएगा कि बरखा ने उसका सबकुछ छीन लिया है। वैसे देखा जाए तो सीरियल की कहानी लोगों को बहुत पसंद आ रही है। इसी वजह से ये सीरियल टॉप पोजीशन पर बना हुआ है।