Anupamaa: अनुज-अनुपमा की दूरियां का फायदा उठाएगी बरखा, देविका-धीरज की ढूंढते होगी हालत खराब

    सीरियल अनुपमा की कहानी में इस वक्त बरखा अनुज और अनुपमा की दूरियां का फायदा उठाएगी। वहीं, डिंपल और समर अपनी शादी का फैसला टालेंगे। 

    Anupamaa: अनुज-अनुपमा की दूरियां का फायदा उठाएगी बरखा, देविका-धीरज की ढूंढते होगी हालत खराब

    सीरियल अनुपमा की कहानी में जिस तरह से ट्विस्ट एंड टर्न आ रहे हैं वो फैंस को लुभाने का काम बखूबी कर रहे हैं। सीरियल के आज के एपिसोड में भी काफी सारा ड्रामा देखने को मिलेगा। सीरियल की कहानी की शुरुआत में अनुपमा बुरी तरह से टूटी हुई नजर आएगी। अनुज के घर छोड़कर चले जाने की वजह से उसकी हालत खराब हो जाएगी। वो इस बात की कल्पना करेगी कि अनुज उसके पास आए गया है और उससे माफी मांग रहा है। उसे गले लगा रहा है लेकिन जल्दी उसका ये ख्वाब टूट जाएगा। अनुपमा पागलों की तरह भगती हुई कमरे से सीधा नीचे जाएगी। सभी घरवाले उसे संभालने में लग जाते हैं। 

    वहीं, दूसरी तरफ अनुज पार्क में अकेला बैठे होगा। उसे वहां पर अनुपमा की चिंता होगी। वो बेहद परेशान हो जाएगा। उसका दोस्त धीरज उसे संभालने के लिए वहां पर आएगा वो अनुज को अपने साथ चलने के लिए कहेगा। धीरज बताएगा कि अनुपमा की उसके जाने के बाद क्या हाल है। अनुज लेकिन साथ चलने के लिए मना कर देता है। वहीं, डिंपल और समर अनुज और अनुपमा के रिश्ते के बारे में बता करते हैं। डिंपल को इस बात का डर होता है कि अनुज और अनुपमा के शादी का रिश्ता जब टूट सकता है तो उनका क्यों नहीं। ऐसे में डिंपल शादी के रिश्ते पर सवाल भी उठाती है। 

    सुबह से शाम हो जाती है लेकिन अनुज घर नहीं लौटता। धीरज उसके पास रहता है। वहीं, देविका अनुपमा के साथ घर के बाहर बैठे हुए अनुज का इंतजार कर रही होती है। अगली सुबह देविका और धीरज देखते हैं कि अनुज और अनुपमा उनके साथ नहीं है। दोनों परेशान हो जाते हैं और उन्हें ढुंढने लगते हैं। वहीं, वहीं, बरखा ऑफिस स्टाफ से ये कह रही होती है कि अनुपमा का केबिन खाली कर दें। अब से वो अनुपमा के केबिन में बैठेगी। ये बात पाखी सुन लेती है और उस पर भड़क जाती है। वह बरखा पर इल्जाम लगती है कि यहां उसकी मां और अनुज गायब है और उसे प्रॉपर्टी और बिजनेस की पड़ी है? दोनों की जमकर बहसबाजी भी होगी। बरखा पाखी और अधिक को कपाड़िया हाउस में रहने के बीत करती है। लेकिन पाखी अधिक को याद दिलाते हैं कि कैसे वो अपने आत्म सम्मान के लिए अलग रहने क लगे थे। अधिक इस पर कुछ नहीं बोलता और ऐसा होता देख पाखी और दुखी हो जाएगी। 

    Tags