Anupamaa Spoiler: पाखी ने मालती देवी और बरखा की कर दी बोलती बंद, अनुपमा की परवरिश पर उठा रहे थे उंगलियां
अपनी माँ अनुपमा के लिए मालती देवी और बरखा से लड़ गई पाखी, सुनाई कड़वी बातें

टीवी सीरियल अनुपमा में इस समय हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है। तोषु और किंजल के घर छोड़ कर जाने के बाद अनुपमा पर ही शाह हाउस की ज़िम्मेदारी आ गई है। एक बार फिर अनुपमा दोनों घरों को संभालने में मुश्किलों का सामना कर रही है। वहीं मालती देवी, बरखा के साथ मिलकर शाह परिवार को अनुज के घर से निकालने की कोशिश में लगी हुई हैं।
नए एपिसोड में रोमिल अनुपमा को चेतावनी इदेता है कि वो मालती देवी को अपने साथ नहीं रखे क्योंकि वो अनुज से उन्हें अलग करने की प्लानिंग कर रही हैं। लेकिन अनुपमा इस बात को गंभीरता से नहीं लेती और छोटी अनु की रिपोर्ट के नार्मल आने की खुशियां मनाती हैं। दूसरी तरफ बरखा, मालती देवी को भड़कातीं हैं कि वो क्यों अनुज से अनुपमा के खिलाफ कुछ बोलती हैं। जबकि अनुज अपनी बीवी के खिलाफ कुछ नहीं सुन सकता। तभी ये बातें पाखी सुन लेती है।
पाखी सुन लेती है कि कैसे मालती देवी और बरखा मिलकर अनुपमा की बुराइयां कर रहे हैं। यहां मालती और बरखा उसे धमकाने की कोशिश करते हैं। लेकिन पाखी उन्हें जो जवाब देती है जो शायद कभी नहीं भुला पाएंगे। एक्ट्रेस कहती है कि मालती देवी और बरखा को पूरा दिन अनुपमा के खिलाफ चुगली करने के अलावा और कोई काम ही नहीं है। और अपने बेटे को उन्होंने बचपन में ही छोड़ दिया था वो परवरिश का ज्ञान कैसे दे सकती हैं। पाखी का ये जवाब सुन कर बरखा फिर कभी उससे पंगे नहीं लेंगी।
आने वाले एपिसोड में ट्विस्ट आने वाला है। अनुपमा देश छोड़ कर अमेरिका में बसने वाली हैं। उनकी ये जर्नी पहले से ज्यादा मज़ेदार होने वाली है जिसका सभी इंतजार कर रहे हैं।