Anupamaa Spoiler: अनुपमा पर टूटेगा दुखों का पहाड़, हादसे में हो जाएगी बेटी पाखी की मौत?

    पाखी के मौत से अनुपमा के घर में पसरा मातम 

    Anupamaa Spoiler: अनुपमा पर टूटेगा दुखों का पहाड़, हादसे में हो जाएगी बेटी पाखी की मौत?

    टीवी सीरियल अनुपमा में इस वक़्त जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है। शाह और कपाड़िया परिवार में पहले ही डिंपल ने मुसीबत खड़ी की हुई थी। लेकिन अब पाखी अपनी ही माँ अनुपमा के खिलाफ जा कर नई परेशानी को जन्म दे चुकी है।

    ताजा एपिसोड के मुताबिक अधिक की हरकतों से परेशान हो कर पाखी घर छोड़ कर चली गई है। पूरा घर उसे ढूंढने की कोशिश में लगा हुआ है। वहीं अधिक ने वनराज को अनुपमा के खिलाफ भड़का दिया है कि पाखी ने अनुपमा की वजह से घर छोड़ा है। अधिक कहता है कि पाखी मम्मी अनुपमा की दखलंदाजी से परेशान थी इसलिए घर छोड़ कर चली गई है। इतने में वहां पुलिस आ जाती है और अधिक को गिरफ्तार कर लेती है। लेकिन अभी तक ये पता नहीं चल पाता कि पाखी कहां हैं।

    वनराज, अनुपमा पर इल्जाम लगता है कि उसकी वजह से पाखी ने घर छोड़ा है जिसके बाद एक माँ होने के नाते वो अपनी सफाई पेश करती है। लेकिन जब अनुपमा और अनुज पाखी को ढूंढने निकलते हैं तो उन्हें सबसे बुरी खबर मिलती है। पुलिस ऑफिस उन्हें बताते हैं कि उनकी बेटी से मिलती-जुलती उन्हें एक बॉडी मिली है जिसका एक्सीडेंट हुआ है। ये सुनने के बाद अनुपमा के पैरों से जमीन खिसक जाती है और वो बा के पास जा आकर उन्हें अले लग कर रोने लगती है। ऐसा माना जा रहा है कि पाखी की मौत हो गई है। लेकिन अभी तक किसी ने भी डेड बॉडी नहीं देखी है। कहानी में कभी भी ट्विस्ट आ सकता है।

    Tags