Anupamaa Spoiler: रोमिल ने लिया था पाखी को किडनैप, अब गुंडों से लड़ेंगे अनुपमा और अनुज
अनुपमा की पाखी की मुसीबत बढ़ी, रोमित ने किया किडनैप

टीवी सीरियल अनुपमा में इस वक़्त कहानी पाखी के इर्द-गिर्द घूम रही है। अधिक बीके घरेलू अत्याचार करने की खबर घर मे सब को हो गई थी। अनुपमा ने पाखी को समझाते हुए अधिक के खिलाफ एक्शन लेने की बात कही थी। लेकिन पाखी ने किसी की नहीं सुनी और उल्टा अपनी माँ को ही भला- बुरा कह दिया। अभी बात संभल ही रही थी कि पाखी घर से गायब हो जाती है। अपने भाइयों के साथ रक्षाबंधन मनाने आप के घर कपाड़िया हाउस से निकली पाखी शाह हाउस नहीं पहुंच पाती और गायब हो जाती है।
पहले अधिक अनुपमा पर आरोप लगाता है। लेकिन अब शक रोमिल पर है। अनुपमा उसे रंगे हाथों पकड़ भी लेती है। घर में पूजा के दौरान अधिक को भी रोमिल के बर्ताव पर शक होता है। वो रोमिल परेशान देख हैरान हो जाता है। वहीं अनुपमा रोमिल का पीछा करती है और एक जगह पहुंचती हैं जहां उसे पाखी का पर्स मिलता है। अनुपमा को अपने अड्डे पर देख रोमिल रोने लगता है। अनुपमा बार बार पूछती है कि पाखी कहां हैं? लेकिन रोमिल कुछ कह नहीं पाता। फैंस थ्योरी के मुताबिक रोमिल ही था जिसने पाखी को किडनैप कर लिया था। लेकिन अब बड़ा बवाल होने वाला है। पाखी अब रोमिल के कब्जे से बाहर किसी बड़े गैंग के लफड़े में फंसने वाली है। ये गलती रोमिल गलती होती है।
अनुपमा के मौजूदा ट्रैक के मुताबिक कहानी में ट्विस्ट हो आने वाला है। फैंस थ्योरी ये भी कह रही है कि रोमिल अपनी गलती सुधारने के लिए पाखी का किडनैप किया था। लेकिन बात बिगड़ने के बाद रो रोमिल के हाथों से भाग कर कहीं और फंस जाएगी। अब अनुपमा और अनुज बेटी को बचाने के लिए गुंडों से पंगा लेंगे।