Anupamaa spoiler: बा से लड़ाई कर काव्या के बच्चे को अपनायेगा वनराज, अनुपमा को पाखी की चेतावनी
अनुपमा का काम आसान करेगा वनराज, पाखी चलेगी अपनी ही माँ के खिलाफ चाल

टीवी सीरियल अनुपमा पिछले कुछ सालों से दूसरे की शो को पहले स्थान पर आने की जगह ही नहीं दे रहा है। लंबे समय से TRP की लिस्ट टॉप पर बने इस शो में अब मज़ेदार ट्विस्ट आ गया है। ट्विस्ट ये कि वनराज ने बा-बापूजी समेत सभी को हैरान करते हुए काव्या के पेट में पल रहे अनिरुद्ध के बच्चे को अपना लिया है।
पिछले दिनों ही ये खुलासा हो गया था कि काव्या के पेट में पल रहा बच्चा वनराज का नहीं बल्कि अनिरुद्ध का है। ऐसे में वनराज ने काव्या से दूरी बना ली थी। बा ने तो काव्या को घर से निकाल तक दिया था। लेकिन तभी अनुपमा की एंट्री ने सभी का मुंह बंद कर दिया। अनुपमा ने शाह परिवार को उनकी गलतियां याद दिलाते हुए काव्या का हाथ पकड़ कर अपने घर ले जाने की बात कही। तभी वनराज, काव्या को रोकता है और उसे कहीं न ले लाने की बात करता है। बा गुस्सा होती है कि वो अनिरुद्ध के बच्चे को कैसे स्वीकार कर सकता है। लेकिन वनराज जवाब देता है कि वो बस प्रायश्चित्त कर रहा है। उनसे अनुपमा को धोखा दिया और काव्या ने उसे। जब अनुपमा उससे नफरत नहीं करती है तो वो काव्या को माफ़ क्यों नहीं कर सकता।
वनराज कहता है कि खून का रिश्ता सब नहीं होता। अनुपमा और अनुज भी तो छोटी को पाल रहे हैं। वनराज की ये बातें सुन काव्या और अनुपमा हैरान होंगे। लेकिन उनका ये फैसला उन्हें ख़ुशी जरुर दे देगा।
दूसरी तरफ पाखी ने अधिक के लिए अपनी ही माँ के खिलाफ एक बार फिर आवाज उठा ली है। अनुपमा बेटी के साथ हो रहे घरेलू हिंसा को रोकना चाहती है। लेकिन पाखी अधिक के प्यार में अंधी हैं। वो माँ को चेतावनी देती है कि अगर उसने दोबारा उनकी शादी में दखलंदाजी करने की कोशिश की तो वो कुछ ऐसा कर देगी जिससे वो पछताएगी।