Anupamaa Spoiler: मालती देवी को अनुपमा की चेतावनी, कहा बच्चों को साजिश का हिस्सा बनाया तो भूल जाउंगी सास का रिश्ता
अपने बच्चों के लिए सास मालती देवी के खिलाफ जायेंगी अनुपमा, अनुज भीहोगा माँ के साइड
टीवी सीरियल अनुपमा में अब तक बहुत बड़े दुश्मन आ चुके हैं। माया से लेकर समर के मर्डरर तक। अनुपमा ने सभी दुश्मनों को जमकर सबक सिखाया है। लेकिन अब उनकी सास ही असली दुश्मन बन गई है जिससे अनुपमा लड़ रही हैं। पिछले कई एपिसोड में दिखाया गया था कि मालती देवी अनुपमा और अनुज की नजदीकियों से चिढ़ने लगी हैं। ऐसे में वो अपने ही बेटे के जीवन में तूफ़ान लाने वाली हैं। दोनों के रिश्ते में दरार लाने का काम कर रही हैं।
मालती जानबूझकर अनुपमा के बच्चों को अपने जाल में फंसाएगी। इसकी भनक होते ही अनुपमा अपनी सास उर्फ़ मालती देवी के आगे बात साफ़ कर देगी कि वो उनके बच्चों को बीच में न लाये। पहले जब गुरुमाँ बन कर उन्होंने बच्चों के साथ गलत किया था तो वो सब भूल गईं थीं। लेकिन लगता है मालती देवी अपनी चिढ के आगे किसी की नहीं सुनने वाली हैं।
दूसरी तरफ समर की मौत के बाद पहली बार अनुपमा कोई त्योहार सेलिब्रेट करती दिखेंगी। अनुज के साथ मिलकर अनुपमा माता का रूप धारण कर धनतेरस का त्योहार बच्चों की ख़ुशी के लिए मनाएंगी। यहां वो धन की देवी बन अपने बच्चों को ज्ञान देंगी। ये एपिसोड मज़ेदार होने वाला है।
वैसे सिर्फ मालती देवी ही नहीं बल्कि अब पाखी भी माँ की मुसीबत बढ़ाने वाली है। वो अनुज के पैसों पर ऐश करेगी जब उसे अनुपमा रोकेगी तो दोनों के बीच फिर से लड़ाई होने वाली है। आगे एपिसोड में फेस्टिवल मनाते हुए दिखाया जायेगा। सब समर को याद करेंगे।