Anupamaa: टीवी पर आधा घंटा रोने के लिए इतनी मोटी रकम ले रही हैं रुपाली गांगुली, TRP मिलते ही बढ़ाई फीस
खबर आ रही है कि सीरियल अनुपमा में काम करने के लिए रुपाली गांगुली काफी मोटी रकम मेकर्स से वसूल रही हैं।

सीरियल अनुपमा इस समय टीआरपी लिस्ट पर राज कर रहा है। बीते 2 साल से सीरियल अनुपमा ने नंबर वन की गद्दी को नहीं छोड़ा है। यही वजह है टीवी की दुनिया में हर हफ्ते सीरियल 'अनुपमा' के नाम का डंका बजा रहता है। वहीं टीवी अदाकारा रुपाली गांगुली का फेम भी सातवें आसमान पर जा चुका है जो कि अनुपमा बनकर सबका मनोरंजन कर रही हैं। मेकर्स रुपाली गांगुली के शो को हिट बनाने के लिए हर हद पार करने को तैयार रहते हैं। इसी बीच सीरियल 'अनुपमा' को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। ताजा मिल रही जानकारी की मानें तो रुपाली गांगुली ने अपने शो की रेटिंग बढ़ते ही फीस में इजाफा कर दिया है।
इस समय रुपाली गांगुली सीरियल 'अनुपमा' के लिए एक मोटी रकम वसूल रही हैं जिसके बारे में जानकर आपको भी जोरदार झटका लगेगा। न्यूज नेटवर्क 10 की एक रिपोर्ट की मानें तो रुपाली गांगुली ने सीरियल 'अनुपमा' की शुरुआत में केवल 1.5 लाख रुपए फीस चार्ज की थी। समय के साथ रुपाली गांगुली की फीस बढ़कर 3 लाख रुपए हो चुकी है।
जी हां, सही सुना आपने...। रुपाली गांगुली सीरियल 'अनुपमा' के एक एपिसोड में रोने के लिए 3 लाख रुपए वरूल रही हैं। ये बात जानकर सीरियल 'अनुपमा' के फैंस को सदमा लग गया है। अब ये तो हर कोई जानता है कि सीरियल 'अनुपमा' में काम करने के बाद रुपाली गांगुली की किस्मत चमक गई। रुपाली गांगुली को आज बच्चा बच्चा अनुपमा के नाम से जानता है।
सीरियल 'अनुपमा' में अनुपमा जमकर रोती है। रोने के बाद अनुपमा सबको ज्ञान भी देती है। अनुपमा के ये अंदाज लोगों को काफी पसंद आता है। हालांकि बीते कुछ समय से सीरियल 'अनुपमा' लोगों के निशाने पर है। लोग कह रहे हैं कि सीरियल 'अनुपमा' के मेकर्स टीआरपी बटोरने के लिए अनुज और अनुपमा को अलग करवा रहे हैं। ये बात लोगों को हजम नहीं हो रही है।