अनुपमा को ठेंगा दिखाकर डांस प्लस 7 की जज बनेंगी रुपाली गांगुली? कंटेस्टेंट्स को उंगलियां पर देंगी नचा

    खबर आ रही है कि अनुपमा स्टार रुपाली गांगुली डांस रिएलिटी शो डांस प्लस में नजर आने वाली हैं। 

    अनुपमा को ठेंगा दिखाकर डांस प्लस 7 की जज बनेंगी रुपाली गांगुली? कंटेस्टेंट्स को उंगलियां पर देंगी नचा

    डांस प्लस टीवी के जानेमाने टीवी रिएलिटी शोज में से एक है। इस हफ्ते डांस प्लस ने सातवें सीजन के साथ धमाकेदार वापसी की है। बीते कुछ सालों में डांस प्लस ने भारत के सबसे पसंदीदा डांस रियलिटी शो में से एक के रूप में एक खास जगह हासिल की है। डांस प्लस के सातवें सीजन में रेमो डिसूजा शक्ति मोहन, पुनित पाठक और राहुल शेट्टी धमाकेदार वापसी कर चुके हैं। डांस प्लस ने इस हफ्ते फैंस का जमकर धमाल मचाया। 

    लोग लंबे समय से डांस प्लस के नए सीजन का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच डांस प्लस 7 को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। ताजा मिल रही जानकारी की मानें तो जल्द ही दर्शकों की पसंद रूपाली गांगुली, यानी की अनुपमा, डांस + प्रो के वाइल्ड कार्ड जज के रूप में रेमो डिसूजा के साथ स्टेज पर दिखेंगी। माना जा रहा है कि टीवी की अनुपमा डांस प्लस में धमाल मचाने वाली है। 

    अगर ये सच हुआ तो रूपाली गांगुली को इस प्यारे शो का हिस्सा बनते हुए देखना, ये दर्शकों के लिए एक विजुअल ट्रीट होगा। हालांकि अभी तक भी डांस प्लस के मेकर्स ने इस खबर पर मुहर नहीं लगाई है। वहीं रुपाली गांगुली ने भी इस खबर पर चुप्पी नहीं तोड़ी है। हालांकि ये बात साफ है कि अलग टीवी की अनुपमा डांस प्लस के मंच पर गई तो टीआरपी की बरसात हो जाएगी। डांस प्लस के मेकर्स ये बात अच्छे से जानते हैं। यही वजह है जो डांस प्लस के मेकर्स अनुपमा के फेम को भुनाना चाहते हैं। 

    गौरतलब है कि जल्द ही अनुपमा अमेरिका जाने की तैयारी कर रही है। अमेरिका से पहले डांस प्लस में अनुपमा का आना किसी सरप्राइज से कम नहीं है। अनुपमा के अमेरिका जाते ही कहानी में 5 साल लंबा लीप आ जाएगा। लीप के बाद अनुपमा की जिंदगी हमेशा के लिए बदल जाएगी।