टीचर बनकर एक्टिंग का पाठ पढ़ाएगी अनुपमा और टीवी की नागिन, अद्विक महाजन ने खोला कॉलेज

    खबर आ रही है कि टीवी एक्टर आद्विक महाजन और उनकी पत्नी ने अपना खुद का एक्टिंग कॉलेज खोल लिया है। इस कॉलेज में रुपाली गांगुली, निया शर्मा और श्रद्धा आर्या जैसे सितारे एक्टिंग का पाठ पढ़ाने वाले हैं। 

    टीचर बनकर एक्टिंग का पाठ पढ़ाएगी अनुपमा और टीवी की नागिन, अद्विक महाजन ने खोला कॉलेज

    टीवी एक्टर अद्विक महाजन बीते कुछ समय से टीवी से दूरी बनाए हुए हैं। फैंस अद्विक महाजन के टीवी पर लौटने का इंतजार कर रहे हैं। अद्विक महाजन ने पंजाबी और तेलुगु सिनेमा में अविश्वसनीय हिट फिल्में दी हैं। जल्द ही अद्विक महाजन अशोक तेजा की फिल्म में दिखाई देने वाले हैं। इसी बीच अद्विक महाजन ने अपने फैंस को एक शानदार तोहफा दे डाला है। हाल ही में अद्विक महाजन और उनकी पत्नी नेहा महाजन अपने कॉलेज इम्यूस इंटरनेशनल एकेडमी की शुरुआत की है। 

    बता दें अद्विक महाजन अपने इस बिजनेस के जरिए लोगों को मेकअप, हेयर स्टाइलिंग और फैशन स्टाइलिंग की कला में महारत हासिल करने मौका देंगे। माना जा रहा है कि अपने इस कॉलेज को सफल बनाने के लिए अद्विक महाजन ने श्रद्धा आर्या, जन्नत जुबैर, रूपाली गांगुली, सुरभि ज्योति, निया शर्मा और शिवांगी जोशी समेत 70 प्रभावशाली सितारों के साथ हाथ मिला है। 

    अब जल्द ही अद्विक महाजन के कॉलेज में अनुपमा और टीवी की नागिग एक्टिंग का पाठ पढ़ाती नजर आने वाली हैं। इस बात का खुलासा खुद अद्विक महाजन ने किया है। अपने कॉलेज के बारे में बात करते हुए अद्विक महाजन ने कहा, 'इम्यूज एक अकादमी है जहां हर कोई मेकअप, फैशन स्टाइलिंग और आवश्यक कौशल सीख सकता है। इस उद्योग ने हम दोनों को बहुत कुछ दिया है, इसलिए अब हम बड़े और छोटे शहरों के अन्य महत्वाकांक्षी कलाकारों के लिए अवसर बनाने की कोशिश कर रहे हैं।'

    आगे अद्विक कहाजन ने कहा, 'यह केवल व्यवसाय बनाने के बारे में नहीं है, बल्कि इन व्यक्तियों को सशक्त बनाने के बारे में है, विशेष रूप से महिलाओं को, जो न केवल मुंबई उद्योग में अपना करियर बनाने के लिए बड़े सपने देखती हैं, बल्कि उनमें से कई अपने गृहनगर में अपना व्यक्तिगत उद्यम शुरू करने के लिए आगे बढ़ेंगी। वास्तविकता को प्रतिबिंबित करता है जिसे हम प्रतिदिन देखते हैं। हम एक ऐसा माध्यम बनाने का प्रयास कर रहे हैं जहां सामान्य लोग उद्योग से जुड़ सकें।'

    Tags