रुपाली गांगुली के बाद उनके बप्पा ने हिलाई सोशल मीडिया की दुनिया, चाहकर भी नजर नहीं हटा पा रहे हैं फैंस
सीरियल अनुपमा स्टार रुपाली गांगुली ने हाल ही में बप्पा का अपने घर पर स्वागत किया है। रुपाली गांगुली के बप्पा की तस्वीरें अब फैंस का ध्यान अपनी तरफ खींच रही हैं।
सीरियल 'अनुपमा' के सेट पर कुछ समय पहले ही टीम ने बप्पा का स्वागत किया है। सीरियल 'अनुपमा' के सेट पर बप्पा के आते ही हंगामा मच गया था। सीरियल 'अनुपमा' के सभी सितारों ने बप्पा का आशीर्वाद लिया था। हालांकि इस दौरान रुपाली गांगुली सेट पर नहीं नजर आई थीं। फैंस को लग रहा था कि जैसे रुपाली गांगुली ने शूटिंग के ब्रेक ले रखा है। इसी बीच रुपाली गांगुली की एक पोस्ट ने सोशल मीडिया को हिलाकर रख दिया है। इस पोस्ट में रुपाली गांगुली अपने घर पर बप्पा का स्वागत करती नजर आ रही हैं।
बीती रात ही रुपाली गांगुली के घर पर बप्पा ने दस्तक दी है। अपनी पोस्ट में रुपाली गांगुली बप्पा की बड़ी ही क्यूट प्रतिमा हाथ में थामे नजर आ रही हैं। रुपाली गांगुली के बप्पा ब्लू रंग के हैं जो कि लगातार बप्पा का स्वागत करने के लिए रुपाली गांगुली ने लाल रंग का सूट कैरी किया है। रुपाली गांगुली ने अपने घर को बड़े ही प्यारे तरीके से सजाया है। तस्लीरों में रुपाली गांगुली अपने भाई और बेटे के साथ तस्वीरें क्लिक करती नजर आ रही हैं।
अपनी इन शानदार तस्वीरों को शेयर करते हुए रुपाली गांगुली ने लिखा, रुपाली चा बप्पा...। रुपाली गांगुली के इस अंदाज ने फैंस का दिल जीत लिया है। लोग रुपाली गांगुली के लुक की तारीफ कर रहे हैं। फैंस रुपाली गांगुली के साथ बप्पा के जयकारे लगा रहे हैं। भले ही असल जिंदगी में रुपाली गांगुली बप्पा की भक्ति में लीन हैं। वहीं दूसरी तरफ रुपाली गांगुली के शो में बवाल मचा हुआ है।
सीरियल अनुपमा में इस समय तगड़ी लड़ाई हो रही है। अनुज जान चुका है कि मालती उसकी मां है। अनुज मालती को अपनाने से मना कर देता है। इतना ही नहीं मालती से पीछा छुड़ाने के लिए अनुज घर से भी चला जाएगा। रास्ते में अनुज समर का एक्सीडेंट कर देगा।