Anupamaa: रुपाली गांगुली के शो की TRP बढ़ाने लौटेगा समर, आते ही डिंपल ने खींचे गाल

    खबर आ रही है कि अनुपमा स्टार सागर पारेख एक बार फिर से अनुपमा में एंट्री करने वाले हैं। एक वीडियो की वजह से फैंस को ऐसा लग रहा है।

    Anupamaa: रुपाली गांगुली के शो की TRP बढ़ाने लौटेगा समर, आते ही डिंपल ने खींचे गाल

    सीरियल 'अनुपमा' में कब क्या हो जाए ये बात कोई नहीं जानता है। सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में आए दिन कोई न कोई ट्विस्ट आता ही रहता है। हाल ही में सीरियल 'अनुपमा' की कहानी से समर का पत्ता साफ कर दिया गया। जिसके बाद सीरियल 'अनुपमा' के मेकर्स ने मालती को एक बार फिर से विलेन बना दिया। अब मालती सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में सास बहू का खेल खेल रही है। इसी बीच सीरियल 'अनुपमा' को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। 

    ताजा मिल रही जानकारी की मानें तो सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में एक बार फिर से समर की एंट्री होने वाली है। ऐसा हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस बात का सबूत सीरियल 'अनुपमा' के सेट का एक वीडियो है। इस वीडियो को डिंपल यानी निशि सक्सेना ने शेयर किया है। इस वीडियो में डिंपल और समर साथ नजर आ रहे हैं। वीडियो में समर का अंदाज काफी बदला बदला दिख रहा है। वहीं डिंपल समर को देखकर काफी खुश है। 

    वीडियो में डिंपल समर के गाल खींचती नजर आ रही है। वीडियो में समर और डिंपल की खुशी देखकर फैंस झूमने लग गए हैं। फैंस को लग रहा है कि सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में सागर मेहता की एंट्री होने वाली है। अगर आप भी ऐसा सोच रहे हैं तो आप गलत हैं। सीरियल 'अनुपमा' में समर की एंट्री नहीं होगी। सच तो ये है कि सागर मेहता कुछ समय पहले ही सीरियल 'अनुपमा' के सेट पर पहुंचे थे। 

    यहां पर सीरियल 'अनुपमा' ने शो के सितारों के साथ कुछ समय बिताया। इन सितारों की लिस्ट में एक नाम निधि सक्सेना का भी है। आपको जानकर हैरानी होगी कि सागर पारेख और निधि सक्सेना अनुपमा का हिस्सा बनने से पहले से ही एक दूसरे को जानते हैं। सीरियल 'अनुपमा' के ये दोनों सितारे कई सालों से अच्छे दोस्त हैं। .यही वजह है जो सीरियल 'अनुपमा' के सेट पर सागर पारेख और निधि सक्सेना को अक्सर मस्ती करते हुए देखा गया है। 

    Tags