अनुपमा की TRP गिरते ही भड़के सुधांशु पांडे, हेटर्स को दिया करारा जवाब

    सीरियल अनुपमा स्टार सुधांशु पांडे ने अपने शो की रेटिंग को लेकर एक बड़ा बयान दे दिया है। सुधांशु पांडे ने बताया है कि शो की रेटिंग को बनाए रखना मेकर्स के लिए कितना मुश्किल काम होता है। 

    अनुपमा की TRP गिरते ही भड़के सुधांशु पांडे,  हेटर्स को दिया करारा जवाब

    सीरियल 'अनुपमा' की रेटिंग में गिरावट देखने को मिल रही है। इस हफ्ते सीरियल गुम है किसी के प्यार में जैसे शो ने 'अनुपमा' की नंबर वन की गद्दी को छीन लिया है। इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट आते ही सीरियल 'अनुपमा' के मेकर्स के बीच खलबली मच गई है। इसी बीच टीवी एक्टर सुधांशु पांडे ने अपने शो की रेटिंग को लेकर बड़ा बयान दे दिया है। सुधांशु पांडे ने बताया है कि उनकी टीम टीआरपी पाने के लिए कितनी मेहनत करते हैं। ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में सुधांशु पांडे ने कहा, 'हमारा शो नई सोच को दर्शाता है। हम हमेशा समाजिक मुद्दों को उठाते हैं। डेली सोप को चलाना आसान काम नहीं है। कभी कभी किसी टीवी शो को बुरा दौर देखना पड़ जाता है।'

    आगे सुधांशु पांडे ने कहा, 'एक टीवी शो पूरे साल चलता है। ऐसे में सीरियल को मसालेदार बनाना एक चैलेंज होता है। हमारे शो के राइटर अच्छे से अच्छा कंटेंट देने की कोशिश करते हैं। कई बार तो राइटर्स के पास आइडिया भी खत्म हो जाते हैं। लोग भी डेलीसोप की कहानी से बोर हो जाते हैं। आप हमेशा टॉप पर नहीं बने रह सकते। कभी न कभी आपके शो की रेटिंग जरूर गिरेगी। ये बात कभी भी नहीं भूलनी चाहिए।'

    सुधांशु पांडे ने आगे कहा, 'सीरियल अनुपमा के जरिए मुझे नई जनरेशन से जुड़ने को मिलता है। मैं खुद भी एक छोटे शहर से हूं। जब मैं इंडस्ट्री में आया था तो मुझे भी किसी ने गाइड नहीं किया। मेरा यहां कोई भी गॉडफादर नहीं था। जिसकी वजह से मेरे करियर की ग्रोथ बहुत थीमी हुई। आज मैं मुंबई जैसे शहर में बने एक अच्छे घर में रह रहा हूं। मेरे पास एक कार है। मुझे जिंदगी से और क्या चाहिए।'

    आगे सुधांशु पांडे ने बताया, 'मैंने भी अपनी जिंदगी में बहुत सी गलतियां की हैं जिनका मुझे आज भी अफसोस होता है। इन गलतियों में मुझे काफी कुछ सीखने को मिला। हालांकि मैंने कभी भी कोई काम प्लानिंग के साथ नहीं किया। बस समय के साथ चीजें बदलती चली गईं।'

    Tags