अनुपमा के सितारों को लड़ाकू बताने वाले पारस कलनावत पर फूटा सुधांशु पांडे का गुस्सा, उड़ाई ऑनस्क्रीन बेटे की धज्जियां
सीरियल अनुपमा को लेकर हाल ही में पारस कलनावत ने बड़ा बयान दिया था। अब सुधांशु पांडे ने पारस कलनावत के बयान पर चुप्पी तोड़ दी है।
स्टार प्लस का सुपरहिट शो सीरियल 'अनुपमा' आए दिन किसी न किसी वजह से सोशल मीडिया पर छाया रहता है। सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में हर समय किसी न किसी बात को लेकर ड्रामा चलता रहता है। वहीं असल जिंदगी में भी सीरियल 'अनुपमा' के सेट पर कोई न कोई नौटंकी होती रहती है। हाल ही में टीवी एक्टर पारस कलनावत ने सीरियल 'अनुपमा' को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया था। पारस कलनावत ने खुलासा किया था कि सीरियल 'अनुपमा' के सितारों की आपस में नहीं बनती है। यही वजह है जो समय समय पर सीरियल 'अनुपमा' के सेट पर सितारों के झगड़े होते रहते हैं। हर कोई खुद को परफेक्ट दिखाने की कोशिश करता है।
इतना ही नहीं पारस कलनावत ने यो ये तक कह दिया था कि अनुपमा के लगभग 80 प्रतिशत सितारे शो को चोड़ना चाहते हैं। पारस कलनावत का ये बयान सामने आने के बाद निधि शाह और आशीष मल्होत्रा ने उनको करारा जवाब दिया था। इसी बीच पारस कलनावत के ऑनस्क्रीन पापा वनराड यानी सुधांशु पांडे ने भी इस मुद्दे पर चुप्पी तोड़ दी है।
न्यूज नेटवर्क 18 से पारस कलनावत के बारे में बात करते हुए सुधांशु पांडे ने कहा, मैं उसके बयान के बारे में कोई बात नहीं करना चाहता हूं। अगर ऐसा कुछ है भी तो इस बात का जवाब केवल पारस कलनावत ही दे सकता है। वो एक यंग लड़का है। शो छोड़ने के बाद मैं उससे केवल एक बार मिला हूं। मैं उसके जन्मदिन पर मिलने गया था। इसके अलावा मेरी पारस कलनावत से खास बातचीत नहीं होती है।
सुधांशु पांडे के बयान को सुनकर फैंस हैरत में पड़ गए हैं। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि सुधांशु पांडे पारस कलनावत से कन्नी काटने की कोशिश कर रहे हैं। अब ये तो हर कोई जानता है कि पारस कलनावत सीरियल अनुपमा का हिस्सा नहीं हैं। हालांकि सुधांशु पांडे अब भी इस शो में नजर आ रहे हैं। अपने दोस्त की वजह से सुधांशु पांडे अनुपमा के मेकर्स के साथ तो पंगा लेने की गलती नहीं करेंगे।